New Delhi: क्रिकेट में हर दिन कोई न कोई रिकॉर्ड बनता और टूटता है, लेकिन कुछ रिकॉर्ड ऐसे होते हैं जो इतने असाधारण होते हैं कि उन्हें तोड़ना आसान नहीं लगता। ये रिकॉर्ड खिलाड़ियों के कौशल, धैर्य और समय की कसौटी पर खरे होने का प्रमाण हैं। आइए जानते हैं क्रिकेट के चार महान रिकॉर्ड जो आज भी अपनी अनोखी जगह बनाए हुए हैं।
जैक हॉब्स का सर्वाधिक शतक
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जैक हॉब्स ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अद्भुत प्रदर्शन किया। उनके करियर ने 29 साल तक क्रिकेट प्रेमियों का मन मोह रखा। हॉब्स ने 834 प्रथम श्रेणी मैचों में 199 शतक और 273 अर्धशतक लगाए, और कुल 61,760 रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 316 रन रहा। हॉब्स के ये आंकड़े आज भी किसी भी बल्लेबाज के लिए चुनौती बने हुए हैं। टेस्ट क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा, उन्होंने 61 मैचों में 5,410 रन बनाए। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी हॉब्स के रिकॉर्ड के पास नहीं पहुंच पाए।
डॉन ब्रैडमैन का टेस्ट औसत 99.94
ऑस्ट्रेलियाई महान डॉन ब्रैडमैन का टेस्ट औसत 99.94 आज भी अटूट माना जाता है। अगर वे अपनी आखिरी पारी में सिर्फ चार रन और बना लेते, तो उनका औसत शत-प्रतिशत हो जाता। 52 टेस्ट मैचों में 6,996 रन बनाने वाले ब्रैडमैन ने क्रिकेट की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई। उनका यह रिकॉर्ड किसी भी बल्लेबाज के लिए चुनौतीपूर्ण मापदंड बना हुआ है।
यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2026 के लिए शॉर्टलिस्ट हुए 8 वेन्यू, जानें किन शहरों को मिली मेजबानी
रोहित शर्मा के ODI में तीन दोहरे शतक
भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे लंबी पारी का रिकॉर्ड भी दर्ज है। 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 264 रन की पारी खेलकर उन्होंने यह अद्भुत रिकॉर्ड बनाया। रोहित शर्मा वनडे में तीन दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं। यह उपलब्धि उन्हें अन्य बल्लेबाजों से अलग खड़ा करती है और इसे तोड़ना बेहद मुश्किल है।
जिम लेकर के एक टेस्ट में 19 विकेट
इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज जिम लेकर ने 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में कमाल कर दिया। उन्होंने पहली पारी में 9 और दूसरी पारी में 10 विकेट लेकर कुल 19 विकेट अपने नाम किए। यह एक टेस्ट मैच में किसी भी गेंदबाज द्वारा हासिल किए गए सर्वाधिक विकेटों का रिकॉर्ड है। इसे तोड़ना आज भी लगभग असंभव लगता है, क्योंकि किसी गेंदबाज को दोनों पारियों में 10-10 विकेट लेने होंगे।

