Site icon Hindi Dynamite News

ओमान के खिलाफ बैटिंग के लिए क्यों नहीं उतरे सूर्यकुमार? जमकर मचा बवाल…तो खुद बताई असली वजह

एशिया कप 2025 में ओमान के खिलाफ मैच के दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव खुद बल्लेबाजी करने नहीं आए, जिससे फैंस और एक्सपर्ट हैरान रह गए। हालांकि, अब कप्तान ने खुद इसकी वजह बताई है।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
ओमान के खिलाफ बैटिंग के लिए क्यों नहीं उतरे सूर्यकुमार? जमकर मचा बवाल…तो खुद बताई असली वजह

Dubai: एशिया कप 2025 में ओमान के खिलाफ खेले गए मैच में भारतीय टीम की रणनीति ने फैंस को चौंका दिया। मैच में टीम इंडिया के कप्तान और स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव खुद बल्लेबाजी करने ही नहीं आए, जिससे सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। कई फैंस और विशेषज्ञों ने इस फैसले को ओमान टीम का अपमान तक बता दिया। जिसके बाद अब सूर्या ने इसके पीछे की वजह बताई है।

मैच में क्या हुआ?

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 188 रन बनाए। चौंकाने वाली बात तब हुई जब आखिरी ओवरों में भी सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के लिए नहीं आए। जब 9वां विकेट गिरने वाला था, उस समय वह पैड पहनकर तैयार थे, लेकिन हर्षित राणा और कुलदीप यादव की साझेदारी चलती रही और पारी वहीं खत्म हो गई। इस तरह कप्तान को खेलने का मौका ही नहीं मिला।

फैंस ने क्यों बताया ‘अपमान’?

जैसे ही यह खबर फैली कि सूर्यकुमार ने बल्लेबाजी नहीं की, सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। कई लोगों ने इसे छोटी टीम के खिलाफ घमंड और सही क्रिकेट भावना के खिलाफ बताया। कमेंटेटर विवेक राजदान ने भी कहा, “इस गेम को हल्के में नहीं लेना चाहिए। यह अंतरराष्ट्रीय मैच है, पूरा सम्मान देना ज़रूरी है। अगर आपका कप्तान 11वें नंबर पर खेलने का इंतज़ार कर रहा है, तो यह सवाल जरूर उठाएगा।”

क्या थी टीम की रणनीति?

शुरुआत में माना गया कि यह कदम हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को ज्यादा बल्लेबाजी समय देने के लिए उठाया गया, क्योंकि वे पिछले मैचों में ज्यादा नहीं खेले थे। लेकिन जैसे-जैसे विकेट गिरते गए, और अर्शदीप सिंह व कुलदीप यादव जैसे गेंदबाज सूर्यकुमार से पहले भेजे गए, तो रणनीति पर संदेह बढ़ता गया।

सूर्यकुमार यादव (Img: Internet)

चोट का शक भी निकला गलत

कुछ रिपोर्ट्स में अनुमान लगाया गया कि शायद सूर्यकुमार यादव को कोई हल्की चोट लगी है, इसलिए उन्हें रोका गया। लेकिन यह बात भी गलत साबित हुई, क्योंकि उन्हें बल्लेबाजी पैड में तैयार देखा गया और बाद में वे फील्डिंग करते हुए भी नजर आए।

आंकड़ों में भी दिखा अजीब फैसला

यह भी गौर करने वाली बात है कि सूर्यकुमार यादव ने अपने T20I करियर में कभी भी 5वें नंबर से नीचे बल्लेबाजी नहीं की है। ऐसे में उनका 11वें नंबर तक इंतज़ार करना वाकई एक असामान्य और विवादित फैसला साबित हुआ है।

सूर्या ने बताई असली वजह

इतना सब बवाल मचने के बाद भारतीय कप्तान सूूर्यकुमार यादव ने खुद बताया है कि वह पहले बल्लेबाजी करने क्यों नहीं आए। उन्होंने कहा कि मुकाबले में जब 2-3 ओवर बचे थे तब अर्शदीप सिंंह उनके पास आए और कहा कि वह बल्लेबाजी करना चाहते हैं। इसलिए वह पहले बल्लेबाजी करने नहीं आए।

Exit mobile version