“दोनों को जूते से…” युवराज सिंह ने गिल और अभिषेक को लगाई फटकार, जानें क्या है बड़ी वजह?

शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं। गोल्ड कोस्ट बीच पर बिना शर्ट मस्ती करते हुए उनकी तस्वीरें वायरल हुईं, जिस पर मेंटर युवराज सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी है। जिसके देखकर फैंस भी हैरान हो गए हैं।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 5 November 2025, 1:38 PM IST
google-preferred

New Delhi: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही पांच मैचों की टी20 सीरीज़ इस समय बेहद रोमांचक मोड़ पर है। सीरीज़ अभी 1-1 से बराबरी पर है और अगले दो मैचों में सीरीज़ का फैसला होना बाकी है। लेकिन मैदान पर खेल के साथ-साथ दो भारतीय खिलाड़ियों, शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा, सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। यह चर्चा उस समय शुरू हुई जब दोनों की गोल्ड कोस्ट बीच पर बिना शर्ट मस्ती करते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं।

युवराज सिंह का मज़ेदार रिएक्शन

जैसे ही तस्वीरें वायरल हुईं, पूर्व भारतीय ऑलराउंडर और दोनों खिलाड़ियों के मेंटर युवराज सिंह का रिएक्शन सबसे ज़्यादा चर्चा में आया। उन्होंने पंजाबी में मज़ाकिया अंदाज़ में लिखा, "जूती लावां दोना दे।" जिसका मतलब है कि, "मैं दोनों को जूतों से पीटूंगा!"

हालांकि यह टिप्पणी मज़ाक में थी, लेकिन इससे साफ झलकता है कि युवराज अपने शिष्यों की मस्ती से खुश हैं, और अपने मेंटर की तरह हल्के अंदाज़ में उन्हें समझा रहे हैं कि खेल का समय मैदान पर ही है।

यह भी पढ़ें- हरमनप्रीत कौर का अनोखा अंदाज, विश्व विजेता बनने के बाद हाथ पर बनाया खास टैटू- देखें Photo

गिल और अभिषेक का दोस्ताना रिश्ता

शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा बचपन के दोस्त हैं। दोनों ने पंजाब की जूनियर टीमों में साथ-साथ क्रिकेट खेलना शुरू किया और अब टीम इंडिया तक पहुंच चुके हैं। उनके क्रिकेट करियर का मार्गदर्शन युवराज सिंह ने किया, जो कई बार कह चुके हैं कि गिल और अभिषेक उन्हें छोटे भाई जैसे लगते हैं। इस गहरी दोस्ती और मेंटर-शिष्य के रिश्ते ने उनकी जोड़ी को मैदान के बाहर और सोशल मीडिया पर भी सुर्खियों में बना दिया।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार प्रदर्शन

सीरीज़ के शुरुआती मैचों में अभिषेक शर्मा ने शानदार फॉर्म दिखाई और आक्रामक बल्लेबाज़ी करते हुए अर्धशतक जड़ा। इससे साफ हो गया कि वह टीम इंडिया के लिए लंबी पारी खेलने में सक्षम हैं। वहीं, शुभमन गिल का बल्ला अभी तक खामोश रहा है, लेकिन सभी को उम्मीद है कि वह अगले दो मैचों में धमाकेदार वापसी करेंगे।

यह भी पढ़ें- ‘तानाशाह’ है बांग्लादेश की कप्तान! ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों से करती हैं मारपीट?

युवराज की दोनों से क्या हैं उम्मीदें?

युवराज सिंह दोनों शिष्यों से उम्मीद कर रहे हैं कि वे मैदान पर अपना दमखम दिखाएं और बीच की मस्ती को अब खेल में बदलें। अगर भारत टी20 सीरीज़ जीतना चाहता है, तो गिल और अभिषेक का प्रदर्शन बेहद अहम होगा। जैसे कभी युवराज ने टीम इंडिया के लिए मैच जीताए, अब यही जिम्मेदारी उनके शिष्यों पर है।

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 5 November 2025, 1:38 PM IST