Site icon Hindi Dynamite News

WCL 2025: अगर मुझे पता होता… भारत के खिलाफ मैच रद्द होने से बौखलाए शाहिद अफरीदी, टीम इंडिया पर कसा तंज!

भारत के खिलाफ मुकाबला रद्द होने के बाद पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी बौखला गए हैं। उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों की जमकर आलोचना की है। जिससे उनकी बौखलाहट साफ नजर आ रही है।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
WCL 2025: अगर मुझे पता होता… भारत के खिलाफ मैच रद्द होने से बौखलाए शाहिद अफरीदी, टीम इंडिया पर कसा तंज!

New Delhi: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारत का पहला मुकाबला 20 जुलाई को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना था। लेकिन, मैच के कुछ घंटे पहले ही इसे रद्द करने का फैसला लिया गया, क्योंकि शिखर धवन, सुरेश रैना, हरभजन सिंह समेत भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के साथ खेलने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद अब पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी की प्रतिक्रिया सामने आई है।

दरअसल, वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान का खेल प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार था। यह मैच बर्मिंघम में होने वाला था। लेकिन, फिर इसे भारतीय खिलाड़ियों के मांग पर रद्द कर दिया गया। इसके बाद आयोजकों ने माफी भी मांगी थी। ये सब देखने के बाद शाहिद अफरीदी अब भड़क गए हैं और वह भारतीय खिलाड़ियों को टारगेट कर रहे हैं।

अफरीदी ने की भारतीय टीम की आलोचना

अफरीदी ने भारतीय खिलाड़ियों के मैच से हटने के फैसले की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि “हम यहां क्रिकेट खेलने आए हैं। अगर भारत पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेलना चाहता था, तो उसे यहां आने से मना कर देना चाहिए था।”

उन्होंने आगे कहा- मुकाबले से पहले इंडिया चैंपियंस के खिलाड़ियों ने अभ्यास भी किया और फिर मना कर दिया, अचानक एक ही दिन में सब कुछ हो गया। खेल लोगों को करीब लाता है, लेकिन अगर हर चीज में राजनीति आ जाए, तो हम आगे कैसे बढ़ेंगे। जब तक हम बैठकर बात नहीं करेंगे, कोई सुधार नहीं होगा।”

मैं मैदान पर ही नहीं आता…

वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि भारतीय खिलाड़ियों के मैच से हटने की असली वजह शाहिद अफरीदी थे, जिन्होंने पहलगाम हमले के बाद भारत के खिलाफ काफी खराब बयानबाजी की थी। इसी बात से भारतीय खिलाड़ी काफी नाराज थे।

इस रिपोर्ट पर अफरीदी ने कहा, “अगर मुझे पता होता कि मेरी वजह से मैच रद्द हो रहा है, तो मैं मैदान पर भी नहीं जाता, लेकिन क्रिकेट चलता रहना चाहिए। शाहिद अफरीदी क्रिकेट के सामने कुछ भी नहीं हैं। खेल पहले आता है। इसमें राजनीति लाना या भारतीय खिलाड़ियों का यह कहना कि अगर पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलना है, तो मत खेलो, बैठ जाओ। लेकिन क्रिकेट बड़ा है, शाहिद अफरीदी से भी बड़ा।”

भारतीय खिलाड़ियों ने किया विरोध

जानकारी के लिए बता दें कि शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर अपने पत्र की तस्वीर शेयर करके पहले ही पुष्टि कर दी थी कि वह वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में पाकिस्तान के खिलाफ कोई मैच नहीं खेलेंगे। खबरों के मुताबिक, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान और यूसुफ पठान ने भी मैच से हटने का फैसला किया था।

अब मुकाबला 22 जुलाई को

गौरतलब है कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच रद्द होने के भारत अब इस टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला 22 जुलाई को खेलेगा। इस मैच में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के सामने होगी। इस मैच में भी फैंस को काफी मजा आने वाला है।

 

Exit mobile version