Jaipur: पूर्व भारतीय कप्तान और मौजूदा समय के सबसे शांत और रणनीतिक कोचों में गिने जाने वाले राहुल द्रविड़ ने राजस्थान रॉयल्स (RR) से नाता तोड़ लिया है। आईपीएल 2026 की तैयारियों से पहले द्रविड़ ने फ्रेंचाइजी से दूर जाने का फैसला लिया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। इसी बीच अब साउथ अफ्रीका और आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने भी इस फैसले पर सवाल खड़े किए हैं।
बड़ा ऑफर ठुकराया, लेकिन क्यों?
राजस्थान रॉयल्स ने बयान में यह भी बताया कि राहुल द्रविड़ को एक महत्वपूर्ण पद की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया। यह स्पष्ट नहीं किया गया कि यह पद क्या था, लेकिन इससे जुड़ी अटकलें ज़रूर तेज हो गई हैं। क्रिकेट जगत में इसे कोचिंग रोल से हटाने के रूप में भी देखा जा रहा है।
डिविलियर्स ने जताई असहमति
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस मसले पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, “जैसा कि फुटबॉल लीग्स में होता है, जब टीम प्रदर्शन नहीं कर पाती, तो कोच पर दबाव बढ़ता है और मालिक बदलाव कर देते हैं।” डिविलियर्स के अनुसार, यह द्रविड़ का निजी फैसला नहीं था, बल्कि संभवतः फ्रेंचाइजी का निर्णय था। उनके अनुसार द्रविड़ को मुख्य कोच की भूमिका से हटा दिया गया।
राजस्थान का खराब प्रदर्शन बना वजह
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने वाले राहुल द्रविड़ से आईपीएल में भी बड़े नतीजों की उम्मीद की जा रही थी। लेकिन आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया। टीम अंक तालिका में नौवें स्थान पर रही। टीम की नीलामी रणनीति, अस्थिर टीम चयन और कप्तान संजू सैमसन की चोट ने स्थिति और खराब कर दी।
नीलामी में हुई बड़ी चूक
राजस्थान रॉयल्स ने 2025 की नीलामी में कई सीनियर खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया, जिनमें जोस बटलर, युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन शामिल थे। यह फैसला टीम के संतुलन को बुरी तरह से प्रभावित कर गया। डिविलियर्स का मानना है कि इतना बड़ा बदलाव करना एक रणनीतिक भूल थी।
अब आगे क्या?
अब सबकी नजरें राजस्थान रॉयल्स की अगली रणनीति पर हैं। क्या टीम संजू सैमसन को रिटेन करेगी या किसी नए कप्तान की तलाश शुरू करेगी? साथ ही, नवंबर-दिसंबर में होने वाली मिनी नीलामी टीम की किस्मत बदल पाएगी या नहीं, यह देखने वाली बात होगी। राजस्थान को अब हर कदम सोच-समझकर उठाना होगा।