Site icon Hindi Dynamite News

PKL 12 2025: यूपी योद्धा ने किया कप्तान का ऐलान, जानें किसे मिली टीम की कमान

प्रो कबड्डी लीग (PKL) का 12वां सीज़न 29 अगस्त से शुरू हो रहा है, जिसमें कुल 108 मैच चार शहरों विशाखापत्तनम, जयपुर, चेन्नई और दिल्ली में खेले जाएंगे। यूपी योद्धा ने अपने कप्तान के तौर पर सुमित सांगवान और उप-कप्तान के रूप में आशु सिंह की घोषणा की है।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
PKL 12 2025: यूपी योद्धा ने किया कप्तान का ऐलान, जानें किसे मिली टीम की कमान

New Delhi: प्रो कबड्डी लीग (PKL) का 12वां सीजन इस साल 29 अगस्त से शुरू हो रहा है। इस सीजन में कुल 108 रोमांचक मैच खेले जाएंगे। लीग के आयोजन का कार्यक्रम पहले ही जारी किया जा चुका है। इस बार PKL के मैच चार अलग-अलग शहरों में आयोजित किए जाएंगे, जिससे फैंस को ज्यादा आनंद मिलेगा। वहीं, यूपी योद्धा ने अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है।

4 शहरों में होंगे मुकाबले

दरअसल, लीग की शुरुआत विशाखापत्तनम से होगी, जहां 29 अगस्त से 11 सितंबर तक मुकाबले होंगे। इसके बाद टूर्नामेंट का हिस्सा बनने के लिए टीमें जयपुर जाएंगी, जहां 12 सितंबर से 27 सितंबर तक मैच आयोजित होंगे। जयपुर के बाद, कबड्डी कारवां चेन्नई पहुंचेगा, जहां 29 सितंबर से 11 अक्टूबर तक मुकाबले होंगे। अंत में लीग का अंतिम चरण दिल्ली में 13 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक खेला जाएगा।

यूपी योद्धा ने बनाया नया कप्तान

लीग के लिए सभी टीमों ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है और अब वे कप्तानों की घोषणा भी कर रही हैं। इस कड़ी में यूपी योद्धा ने अपने कप्तान के तौर पर अनुभवी स्टार डिफेंडर सुमित सांगवान का नाम घोषित किया है। साथ ही, स्टार खिलाड़ी आशु सिंह को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है।

कप्तान और उप-कप्तान टीम के मजबूत स्तंभ

सुमित (26 वर्ष) और आशु (27 वर्ष) दोनों ही खिलाड़ी प्रो कबड्डी के सातवें सीजन में यूपी योद्धा टीम के साथ शामिल हुए थे। तब से ये दोनों डिफेंस में टीम के सबसे मजबूत स्तंभ बन चुके हैं। सुमित अपनी फुर्ती, सही समय पर टैकल करने की कला और बेहतरीन रणनीति के लिए मशहूर हैं। पिछले कई सीजन से वे लीग के टॉप डिफेंडरों में गिने जाते हैं। वहीं, आशु एक कवर डिफेंडर की भूमिका में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते आए हैं, जिन्होंने दबाव की परिस्थितियों में शांति और संयम से टीम का मनोबल बढ़ाया है।

तमिल थलाइवाज और पटना पाइरेट्स के भी कप्तान का ऐलान

अन्य टीमों ने भी अपने कप्तानों की घोषणा कर दी है। तमिल थलाइवाज ने पवन सहरावत को कप्तान और अर्जुन देशवाल को उप-कप्तान नियुक्त किया है। वहीं, पिछले सीजन की उपविजेता टीम पटना पाइरेट्स ने अंकित जगलान को कप्तान और दीपक सिंह को उप-कप्तान बनाया है।

यह 12वां सीजन 29 अगस्त से शुरू होगा और लीग मैच 23 अक्टूबर तक खेले जाएंगे। इसके बाद नॉकआउट राउंड की शुरुआत होगी, जहां टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।

PKL 12 को लेकर उम्मीदें हाई

प्रो कबड्डी लीग का यह सीजन खिलाड़ियों की बेहतरीन तकनीक और शानदार मुकाबलों का मिश्रण लेकर आ रहा है। चार प्रमुख शहरों में खेले जाने वाले कुल 108 मैच इस लीग को और भी रोमांचक बनाएंगे। टीमों के कप्तानों की घोषणा से उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं कि इस बार कई नए रिकॉर्ड बनेंगे और कबड्डी के फैंस को शानदार खेल देखने को मिलेगा।

 

Exit mobile version