Site icon Hindi Dynamite News

LSG vs SRH: प्लेऑफ से बाहर हुई लखनऊ सुपर जायंट्स, कप्तान ऋषभ पंत का चौंकाने वाला बयान, हार के बाद क्या कहा ?

आईपीएल सीजन 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ के बाहर हो चुकी है, जिसके बाद कप्तान ऋषभ पंत का हैरान कर देने वाला बयान सामने आया है। जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: Tanya Chand
Published:
LSG vs SRH: प्लेऑफ से बाहर हुई लखनऊ सुपर जायंट्स, कप्तान ऋषभ पंत का चौंकाने वाला बयान, हार के बाद क्या कहा ?

लखनऊः आईपीएल (Indian Premier League) 2025 का 61वां मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सोमवार को खेला गया, जहां मुकाबला होम टीम लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच था। जिसमें हैदराबाद ने लखनऊ को हराकर प्लेऑफ की रेस से बाहर कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, लखनऊ टीम लगातार दूसरे सीजन भी प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई। वहीं, टीम के मालिक संजीव गोयनका ने प्लेऑफ तक पहुंचने के लिए आईपीएल शुरू होने से पहले मेगा ऑक्शन में दमदार बल्लेबाज ऋषभ पंत को रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये में खरीदा। लेकिन तब भी टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं कर पाई है।

18.2 ओवर में समाप्त हुआ मैच
हैदराबाद ने लखनऊ द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ टीम को छह विकेट से हराया और 18.2 ओवर में 206 रन बनाकर मैच जीत लिया। बता दें कि इस दौरान हैदराबाद की तरफ से अभिषेक वर्मा ने शानदार पारी खेली और टीम को जीत दिया।

मैच शुरू होने से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं, लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी की जिस दौरान उन्होंने 7 विकेट गवाकर 205 रन बनाए। हालांकि हैदराबाद ने 18 ओवर में ही लक्ष्य पूरा कर लिया।

कप्तान ऋषभ पंत का विचित्र बयान
हैरान कर देने वाला मामला तब शुरू हुआ मैच खत्म होने के बाद जब लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत का अजीबो- गरीब बयान सामने आया। हैदराबाद को मिली शिकस्त के बाद ऋषभ पंत कहते हैं कि यह मैच उनके सभी बेस्ट सीजन में से एक हो सकता था, लेकिन टूर्नामेंट में आने से पहले उनके पास बहुत सारी चोटें थी।

वह आगे कहते हैं कि एक टीम के रूप में सभी ने इस बारे में बात नहीं करने का फैसला किया था, लेकिन उन अंतराल को भरना टीम के लिए मुश्किल हो गया। जिस तरह से टीम ने नीलामी की योजना बनाई थी, अगर उनके पास वही गेंदबाजी होती तो वह बेहतरीन करते थे। लेकिन यह क्रिकेट है, कभी-कभी चीजें आपके हिसाब से होती हैं और कभी-कभी नहीं।

पंत ने की गेंदबाज दिग्वेश राठी की तारीफ
ऋषभ पंत कहते हैं कि उन्हें याद है कि उन्होंने सीजन की शानदार शुरूआत कैसे की और उन्हें बाकि टीम सदस्य के साथ तालमेल बिठाने में परेशानी आई। वह जानते थे कि टीम 10 रन से पीछे है और वह कुछ मौकों पर अच्छा खेल रहे थे, लेकिन दूसरा भाग टीम के लिए मुश्किल भरा हो गया। गेंदबाज दिग्वेश राठी ने मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया जबकि यह उनका पहला सीजन था।

Exit mobile version