Site icon Hindi Dynamite News

“तू कबसे बाप बन गया…?”, जब इरफान पठान ने हवा में लगाई अफरीदी को लताड़, जाने क्यों हुई थी बहस

मीडिया से बात करते हुए इरफान पठान ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी से जुड़ा एक किस्सा सुनाया है। जहां उन्होंने बताया कि कैसे अफरीदी ने उन्हें नकली पठान तक कह दिया था। जिसके बाद उन्हें काफी गुस्सा आया था और उन्होंने मैदान पर साबित किया था कि असली पठान कौन है।
Post Published By: ईशा त्यागी
Published:
“तू कबसे बाप बन गया…?”, जब इरफान पठान ने हवा में लगाई अफरीदी को लताड़, जाने क्यों हुई थी बहस

New Delhi: भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान मैदान पर जितना हरफमौला खेल के लिए मशहूर थे, मैदान के बाहर उतने ही बेबाक बातों के लिए नजर आते हैं। या फिर यूं कहें कि पठान अब लोगों को बहुत सी असलियत से रूबरू कराने लगे हैं। वह अब अपने पॉडकास्ट में कई बार खेल को और उसके नियम को एक नए तरीके से पेश करते हैं। वहीं, अब उनका एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी से जुड़ा एक किस्सा सुनाया है।

इरफान को बताया नकली पठान

दरअसल, एक मीडिया से बातचीत के दौरान इरफान पठान ने बताया कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी शुरू से ही काफी बदतमीज हैं। उन्हें कभी किसी से अच्छे से बात करते हुए देखा ही नहीं। इतना ही नहीं, उन्होंने सारी हदें पार करते हुए इरफान को नकली पठान और खुद को असली पठान तक बता दिया था। जिसकी वजह से उन्हें काफी गुस्सा भी आया था।

कौन है असली पठान?

इरफान पठान ने बताया कि जब अफरीदी ने पठान वाली बात कही थी तो उन्हें काफी बुरा लगा था। क्योंकि ये बात उनके साथ-साथ उनके “वालिदैन” को भी लगी है। जिसकी वजह से उन्हें अफरीदी की इस बात का काफी बुरा लगा था और उन्होंने ठान लिया था कि वह उन्हें बताकर रहेंगे कि कौन असली पठान है? जिसके बाद उन्होंने 11 बार उन्हें पवेलियन पहुंचाकर बताया कि असली पठान कौन हैं।

पाकिस्तानियों की गलतफहमी

इरफान ने कहा कि ”पाकिस्तानियों को ना जाने क्यों लगता है कि दुनिया के सारे मुसलमानों की जिम्मेदारी उन्होंने ले रखी है। हालांकि, ये उनकी गलतफहमी है। उन्हें पहले अपने आप पर ध्यान देने की जरूरत है। आप मेरे साथ ऐसा मत करिए। क्योंकि ये मैंने पर्सनल लेवल पर महसूस किया है।”

बच्चा बोलने पर भड़के पठान?

इरफान पठान ने कहा, “मैदान पर बात कभी नहीं हुई, क्योंकि मैं आता था और वो चला जाता था। लेकिन, हमने मैदान के बाहर बात की। हम फ्लाइट में थे। एक बार हम कराची से लाहौर फ्लाइट से जा रहे थे। दोनों टीमें वहां थीं। यह दूसरा दौरा था। उसने मेरे सिर पर हाथ रखा। मेरे बाल बिगाड़ कर उन्होंने मुझसे पूछा- बच्चा कैसा है?”

ये कब से बाप बन गया?

इरफान पठान ने बताया कि “जब अफरीदी ने मेरे सिर पर हाथ रखा और मेरे बाल बिगाड़ते हुए जब उन्होंने मुझे बच्चा कहा तो मुझे काफी गुस्सा आया। मेरे दिमाग में ख्याल आया कि ये कबसे बाप बन गया? आप खुद बच्चों जैसा व्यवहार कर रहे हैं। आप मेरे सिर को छू रहे हैं। आप मेरे बाल बिगाड़ रहे हैं। मैं न तो आपका दोस्त हूं, न ही कुछ और। मेरा मतलब है कि आप बदतमीजी क्यों करना चाहते हैं?”

कुत्ते का मांस मिलता है?

जिसके बाद पठान का गुस्सा और भी ज्यादा बढ़ गया। उन्होंने अब्दुल रज्जाक साहब से पूछा कि यहां किस तरह का मांस मिलता है…? उन्होंने कहा, क्या यहां कुत्ते का मांस मिलता है? रज्जाक ने पूछा कि वह ऐसा क्यों कह रहे हैं? तो उन्होंने इसका जवाब दिया कि “अफरीदी ने इसे खाया है। वह बहुत देर से भौंक रहे हैं।” पठान की ये बात सुनकर अफरीदी की आंखें लाल हो गईं, उन्हें बहुत गुस्सा आया, लेकिन वे कुछ नहीं कह सके।

पहलगाम हमले पर की थी बेतुकी बातें

जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी हमेशा से ही भारत के खिलाफ बकवास करते हुए आए हैं। पहलगाम हमले के वक्त भी उनके तमाम बेतुके बयान भी सामने आ चुके थे। इतना ही नहीं, पहलगाम में हुए आतंकी हमले को उन्होंने भारत की ही साजिश बता दी थी। जिसके बाद भारतीय क्रिकेटर्स से उनकी क्लास लगाई थी।

 

 

Exit mobile version