New Delhi: एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी में आज 31 जुलाई को भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया का प्रयास रहेगा कि वह इसे जीतकर सीरीज को 2-2 से ड्रॉ कर दें। हालांकि, इंग्लैंड टीम भी पूरे कोशिश में रहेगी कि वह लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेले जा रहे मुकाबले को जीतकर 3-1 से सीरीज पर कब्जा कर सके। ऐसे में ये निर्णायक मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है और फैंस को इसमें काफी मजा आने वाला है।

