IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगी भारत की जंग, जानें किसका रहा है दबदबा

आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 13वां मैच विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों का वनडे हेड-टू-हेड रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में है, जिसने 59 मैचों में से 48 जीते हैं।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 12 October 2025, 10:44 AM IST

Visakhapatnam: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक बहुप्रतीक्षित मुकाबला होने जा रहा है। टूर्नामेंट का 13वाँ मैच विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच दोनों टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि जीत से वे अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचने की दिशा में मजबूती हासिल कर सकती हैं।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

वनडे क्रिकेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच अब तक कुल 59 मुकाबले हुए हैं। इनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 48 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि भारत को सिर्फ 11 मैचों में ही जीत नसीब हुई है। पिछले 10 मैचों में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा और भी साफ नजर आता है, जहां उसने 9 मुकाबले जीते हैं और भारत को केवल एक जीत मिली है। हाल ही में सितंबर 2025 में खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2-1 से हराया था।

वर्ल्ड कप में आमने-सामने का आंकड़ा

वनडे विश्व कप के इतिहास की बात करें तो दोनों टीमों के बीच 13 मैच खेले गए हैं, जिनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 10 में जीत हासिल की है, जबकि भारत ने केवल 3 मैच जीते हैं। यह आंकड़ा दिखाता है कि बड़े टूर्नामेंटों में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम का भारत पर खासा दबदबा रहा है। हालांकि, इस बार भारत के पास इतिहास बदलने का सुनहरा मौका है।

यह भी पढ़ें- IND vs WI 2nd Test: फॉलोऑन से बचना चाहेगी वेस्टइंडीज टीम, क्या भारतीय गेंदबाज बिखेरेंगे जलवा?

अंक तालिका की स्थिति

वर्तमान टूर्नामेंट में दोनों टीमों ने तीन-तीन मैच खेले हैं। ऑस्ट्रेलिया ने दो मैचों में जीत दर्ज की है और एक मैच ड्रॉ रहा है, जिससे वह पांच अंकों (+1.960 नेट रन रेट) के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। वहीं भारत ने भी दो मुकाबले जीते हैं और एक में हार का सामना किया है। भारतीय टीम चार अंकों (+0.959 नेट रन रेट) के साथ तीसरे स्थान पर है। इंग्लैंड की टीम फिलहाल पहले स्थान पर है।

कप्तानों की अगुवाई में टकराव

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय टीम इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने रिकॉर्ड को सुधारने और अंक तालिका में ऊपर चढ़ने के इरादे से मैदान में उतरेगी। दूसरी ओर, एलिसा हीली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी विजयी लय को बरकरार रखने की कोशिश करेगी।

यह भी पढ़ें- Nam vs SA: बड़ा उलटफेर; नामीबिया ने रचा इतिहास, दक्षिण अफ्रीका को दी मात

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत महिला टीम: प्रतीक रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी/रेणुका सिंह ठाकुर।

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम: एलिसा हीली (कप्तान), फोएबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एश्ले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, जॉर्जिया वेयरहैम/सोफी मोलिनक्स, किम गार्थ, अलाना किंग, मेगन शुट्ट।

Location : 
  • Visakhapatnam

Published : 
  • 12 October 2025, 10:44 AM IST