New Delhi: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया चौथा टेस्ट मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ। भारत की दूसरी पारी में चार बल्लेबाजों ने इंग्लैंड की हालत खराब कर दी। पहले शुभमन गिल और केएल राहुल ने मिलकर अंग्रेजों पर प्रहार किया। उसके बाद रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने शानदार शतक जमाकर मुकाबला ड्रॉ कर दिया। मैच के दौरान ऐसा भी लगा कि इंग्लैंड मैच आसानी से जीत जाएगा, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने कड़ी मेहनत करते हुए टीम को ड्रॉ दिला दिया। जिसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में भी हलचल देखने मिली है।
पहली पारी में इंग्लैंड की बड़ी बढ़त
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड ने 669 रन बनाकर 311 रनों की जबरदस्त बढ़त हासिल की। इस स्कोर के बाद ऐसा लगा कि भारत के लिए मैच जीतना मुश्किल होगा और ड्रॉ कराना भी चुनौतीपूर्ण हो सकता है। भारत की दूसरी पारी की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही, क्योंकि यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन पहले ही ओवर में आउट हो गए। इसके बाद इंग्लिश गेंदबाजों को विकेट लेने में काफी मेहनत करनी पड़ी।
चौथा टेस्ट ड्रॉ से इंग्लैंड को बड़ा झटका
इस टेस्ट ड्रॉ के बाद इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा क्योंकि अगर वह यह मैच जीत जाता तो वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की अंक तालिका में शीर्ष दो स्थानों में पहुंच सकता था। इंग्लैंड अब 4 मैचों में 2 जीत, 1 ड्रॉ और 1 हार के साथ तीसरे स्थान पर है, उनके 26 अंक हैं। भारत 4 मैचों में 1 जीत, 1 ड्रॉ और 2 हार के साथ चौथे नंबर पर है और उनके पास 16 अंक हैं।
The 4th Test ends in a draw in Manchester! 🤝
Tremendous display of resistance and composure from #TeamIndia in Manchester! 👏👏
Onto the Final Test at the Oval 🏟️
Scorecard ▶️ https://t.co/L1EVgGu4SI#ENGvIND pic.twitter.com/GCpaWQKVfb
— BCCI (@BCCI) July 27, 2025
WTC अंक तालिका
WTC अंक तालिका में टीमों की स्थिति उनके जीत प्रतिशत के आधार पर तय होती है, न कि कुल अंकों से। टेस्ट जीतने वाली टीम को 12 अंक मिलते हैं, ड्रॉ होने पर दोनों टीमों को 4-4 अंक मिलते हैं, जबकि टेस्ट बराबर होने पर 6-6 अंक मिलते हैं। चौथे टेस्ट ड्रॉ के बाद भारत और इंग्लैंड दोनों की अंक संख्या बराबर हो गई है। वर्तमान में WTC अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया सबसे ऊपर है, उसके बाद श्रीलंका, इंग्लैंड, भारत, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज हैं।
🚨 WTC POINTS TABLE 2025-27 🚨
– A very good start for India with 1 win & 1 Draw in England. pic.twitter.com/x3BbSeNjqp
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 28, 2025
आखिरी टेस्ट होगा निर्णायक मुकाबला
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का आखिरी और पांचवा टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त तक ‘द ओवल’ में खेला जाएगा। इंग्लैंड इस सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाए हुए है, इसलिए भारत के लिए अब यह जरूरी हो गया है कि वह अंतिम टेस्ट जीते ताकि सीरीज में कम से कम हार से बचा जा सके।