Site icon Hindi Dynamite News

IND vs ENG: ऐसा क्यों भाई…? मैच के बाद बेन स्टोक्स ने जडेजा-सुंदर से नहीं मिलाया हाथ! देखें- VIDEO

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो की वजह से इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स काफी तेजी से ट्रोल हो रहे हैं, क्योंकि इस वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने मैच के बाद जडेजा और सुंदर से हाथ नहीं मिलाया है। आज हम इस खबर में वीडियो की सच्चाई जानेंगे।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
IND vs ENG: ऐसा क्यों भाई…? मैच के बाद बेन स्टोक्स ने जडेजा-सुंदर से नहीं मिलाया हाथ! देखें- VIDEO

New Delhi: मैनचेस्टर टेस्ट क्रिकेट प्रेमियों के लिए काफी रोमांचक रहा। इस मुकाबले के तीसरे दिन तक भारतीय टीम हार की कगार पर नजर आ रही थी, लेकिन वो कहते हैं न क्रिकेट के मैदान पर कभी भी चमत्कार हो सकते हैं, मैनचेस्टर में भी ऐसा ही देखने मिला। दूसरी पारी में शुरुआती दो झटकों के बाद जिस तरह से टीम इंडिया ने खेला है वो काबिल-ए-तारीफ है। हालांकि, मुकाबले के बाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी वजह से इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को काफी ट्रोल किया जा रहा है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर बेन स्टोक्स का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें उन्हें भारतीय बल्लेबाज रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर से हाथ मिलाने से इनकार करते हुए दिखाया गया है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ही यूजर्स इसे इंग्लिश कप्तान की ‘नाराजगी’ बता रहे हैं, तो कई वीडियो की असली सच्चाई जानने के प्रयास में लगे हैं। तो चलिए जानते हैं ऐसा क्यों हुआ…

वायरल वीडियो में क्या है?

वायरल हो रहा वीडियो टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद का है, जब खिलाड़ी मैदान पर एक-दूसरे से हाथ मिलाते दिखाई दे रहे हैं। इस क्लिप में बेन स्टोक्स अपनी टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिला रहे हैं, लेकिन जब रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर उनके सामने आते हैं, तो वह उनसे हाथ नहीं मिलाते। जिसे देखकर किसी भी भारतीय फैन का गुस्सा फूट जाएगा।

क्या है वीडियो की सच्चाई ?

इस वायरल वीडियो में मैदान पर जो कुछ हुआ, वो आधा ही दिखाया गया है। पहले के फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि जब सुंदर पिच पर खड़े थे, तब बेन स्टोक्स जडेजा और सुंदर से हाथ मिला चुके थे। वीडियो के दूसरे हिस्से में, वह दोबारा हाथ नहीं मिलाते, क्योंकि वह औपचारिकता पहले ही पूरी कर चुके थे। इसलिए, दोबारा हाथ न मिलाने का सवाल ही नहीं उठता।

स्टोक्स ने भारतीय बल्लेबाजों की तारीफ

अगर बेन स्टोक्स के मन में कोई नाराजगी या असहमति होती, तो वह प्रेस कॉन्फ्रेंस में जरूर इस बारे में बात करते, लेकिन उन्होंने सबके सामने भारतीय बल्लेबाजों की तारीफ की। स्टोक्स ने कहा, “रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, वह काबिल-ए-तारीफ है। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की।”

जडेजा-सुंदर का ऐतिहासिक प्रदर्शन

मैनचेस्टर टेस्ट में एक समय भारत हार की कगार पर नजर आ रहा था, लेकिन पहले शुभमन गिल और केएल राहुल ने कमाल की बल्लेबाजी की। उसके बाद जडेजा (नाबाद 107 रन, 185 गेंद) और सुंदर (नाबाद 101 रन, 206 गेंद) ने मिलकर इंग्लैंड की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। दोनों के बीच 203 रनों की ऐतिहासिक साझेदारी हुई, जिसकी बदौलत भारत मैच ड्रॉ कराने में सफल रहा।

पांचवां टेस्ट होगा रोमांचक

जानकारी के लिए बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का आखिरी और पांचवां टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त तक ‘द ओवल’ में खेला जाएगा। इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है, ऐसे में अब भारत के लिए आखिरी टेस्ट जीतना जरूरी है ताकि सीरीज को ड्रॉ करा सके।

Exit mobile version