Dubai: आईसीसी की ताज़ा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय क्रिकेटर्स के लिए कुछ अच्छे और कुछ कमज़ोर परिणाम सामने आए हैं। टीम इंडिया ने हाल ही में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ 2-0 से जीती, लेकिन इसके बावजूद टेस्ट टीम की रैंकिंग में कोई खास उछाल नहीं आया है। हालांकि, भारतीय गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी स्थिति मजबूत की है, जिसमें जसप्रीत बुमराह ने दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज़ का स्थान बरकरार रखा है।
कुलदीप यादव ने मारी बड़ी छलांग
जसप्रीत बुमराह आईसीसी टेस्ट गेंदबाज़ी रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं और उनका रेटिंग अंक इस समय 882 है। हालांकि, बुमराह के अलावा किसी अन्य भारतीय गेंदबाज़ को टॉप 10 में जगह नहीं मिली है। मोहम्मद सिराज जो वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सीरीज़ में 10 विकेट लेने वाले प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ थे, अभी 12वें स्थान पर हैं।
स्पिन गेंदबाज़ कुलदीप यादव को इस रैंकिंग में सबसे अधिक फायदा हुआ है। उन्होंने सात पायदान की छलांग लगाकर 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं। कुलदीप ने हाल की टेस्ट सीरीज़ में सबसे अधिक 12 विकेट लिए थे, जिसने उनकी रैंकिंग को बेहतर किया। इसके अलावा, वेस्टइंडीज़ के स्पिनर जोमेल वारिकन ने भी दो पायदान की बढ़त के साथ 30वें स्थान पर अपनी पकड़ मजबूत की है।
भारतीय टेस्ट गेंदबाज़ों की शीर्ष पांच सूची
- जसप्रीत बुमराह- (पहला स्थान)
- मोहम्मद सिराज (12वां स्थान)
- कुलदीप यादव (14वां स्थान)
- रवींद्र जडेजा (18वां स्थान)
- वाशिंगटन सुंदर (51वां स्थान)
यशस्वी जायसवाल के बल्ले से बढ़त
भारत-वेस्टइंडीज़ टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने भी अपनी रैंकिंग में सुधार किया है। उन्होंने दो पायदान की छलांग लगाकर टेस्ट बल्लेबाज़ी रैंकिंग में पाँचवें स्थान पर कब्ज़ा किया है।
आईसीसी रैंकिंग में ऋषभ पंत
दूसरी ओर, चोट के कारण सीरीज़ से बाहर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत आठवें स्थान पर बने हुए हैं। शुभमन गिल, जिन्होंने इस सीरीज़ में 192 रन बनाए और 96 की औसत से खेला, 13वें स्थान पर हैं। वहीं, केएल राहुल ने भी दो पायदान की बढ़त के साथ 33वें स्थान पर जगह बनाई है।
भारतीय गेंदबाज़ी क्रम में जसप्रीत बुमराह की पकड़ सबसे मजबूत बनी हुई है, जबकि कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों ने अपनी कड़ी मेहनत से रैंकिंग में बड़ा सुधार किया है। बल्लेबाज़ों में भी यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने अच्छी प्रगति की है। आगामी मैचों में यह देखना होगा कि टीम इंडिया अपने प्रदर्शन को बनाए रखते हुए रैंकिंग में और सुधार कर पाती है या नहीं।