T20 World Cup 2026 के लिए शॉर्टलिस्ट हुए 8 वेन्यू, जानें किन शहरों को मिली मेजबानी

ICC पुरुष टी20 विश्व कप 2026 का आयोजन फरवरी-मार्च में भारत और श्रीलंका में होगा, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है। टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें सभी 13 टेस्ट खेलने वाली है। इस टूर्नामेंट के लिए वेन्यू फाइनल हो गए हैं।

Post Published By: Subhash Raturi
Updated : 10 November 2025, 12:20 PM IST

New Delhi: आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने जा रहा है। यह टूर्नामेंट फरवरी से मार्च 2026 के बीच खेला जाएगा। भले ही टूर्नामेंट की शुरुआत में अभी कुछ समय बाकी है, लेकिन क्रिकेट प्रशंसक कार्यक्रम की घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईसीसी इस सप्ताह पूरा शेड्यूल जारी कर सकती है।

भारत और श्रीलंका में कुल आठ स्थानों पर होंगे मैच

एक रिपोर्ट के अनुसार, टी20 विश्व कप 2026 के मुकाबले कुल आठ वेन्यूज़ पर खेले जाएंगे। भारत में पांच प्रमुख स्टेडियमों को चुना गया है...

  • अहमदाबाद (नरेंद्र मोदी स्टेडियम)
  • कोलकाता (ईडन गार्डन्स)
  • मुंबई (वानखेड़े स्टेडियम)
  • दिल्ली (अरुण जेटली स्टेडियम)
  • चेन्नई (एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम)

वहीं, श्रीलंका में तीन स्थानों पर मुकाबले खेले जाएंगे...

  • कोलंबो (आर. प्रेमदासा स्टेडियम और सिंहली स्पोर्ट्स क्लब)
  • कैंडी (पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम)
  • सेमीफाइनल के लिए खास व्यवस्था

टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण के लिए आईसीसी ने विशेष योजना तैयार की है। यदि श्रीलंका या पाकिस्तान में से कोई भी टीम सेमीफाइनल में पहुंचती है, तो उनका मुकाबला कोलंबो में खेला जाएगा।

यदि दोनों टीमें सेमीफाइनल में नहीं पहुंचतीं, तो दोनों सेमीफाइनल भारत में होंगे। इस स्थिति में एक सेमीफाइनल अहमदाबाद में और दूसरा कोलकाता में आयोजित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- PAK अधिकारी के सामने शेक्सपियर की 'अंग्रेजी फेल'! देखें हांगकांग सिक्सेस प्रेजेंटेशन का ये VIDEO

फाइनल की संभावित मेजबानी

  • फाइनल मुकाबले की मेजबानी को लेकर भी दो विकल्प रखे गए हैं।
  • यदि पाकिस्तान फाइनल में पहुंचता है, तो खिताबी मुकाबला कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में होगा।
  • लेकिन अगर पाकिस्तान फाइनल में नहीं पहुंचता है, तो अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम फाइनल की मेजबानी करेगा। यही स्टेडियम 2023 वनडे विश्व कप के फाइनल की मेजबानी भी कर चुका है।

20 टीमें लेंगी हिस्सा

  • इस बार टी20 विश्व कप में कुल 20 टीमें भाग लेंगी। इन्हें चार समूहों में बांटा जाएगा, जिनमें प्रत्येक में पांच टीमें होंगी।
  • हर समूह से शीर्ष दो टीमें सुपर 8 चरण में पहुंचेंगी, और वहां से सेमीफाइनल और फाइनल खेले जाएंगे।
  • सभी 13 टेस्ट खेलने वाली टीमें सीधे टूर्नामेंट में शामिल होंगी, जबकि कनाडा, नीदरलैंड, यूएई, नेपाल, ओमान, नामीबिया और इटली ने क्वालीफाई किया है।
  • खास बात यह है कि इटली पहली बार टी20 विश्व कप में खेलने जा रही है। मौजूदा चैंपियन भारत है, जिसने जून 2024 में दक्षिण अफ्रीका को हराकर खिताब जीता था।

यह भी पढ़ें- IPL 2026: संजू के बदले ‘सर जडेजा’… क्या CSK दे देगी अपने मैच विनर का बलिदान?

भारत और पाकिस्तान बोर्ड अधिकारियों की बैठक

हाल ही में बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया और पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी के बीच एक अनौपचारिक बैठक हुई। यह बैठक आईसीसी की आधिकारिक मीटिंग का हिस्सा नहीं थी, बल्कि एशिया कप 2025 ट्रॉफी विवाद को सुलझाने के लिए आयोजित की गई थी।

भारत ने एशिया कप 2025 जीतने के बावजूद अभी तक ट्रॉफी प्राप्त नहीं की है, क्योंकि भारतीय टीम ने नकवी से ट्रॉफी लेने से इंकार कर दिया था। इस मामले में अब भी गतिरोध जारी है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 10 November 2025, 12:20 PM IST