अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की नई रैंकिंग आई है और इसके अपडेट में कई ऐसे बदलाव हुए हैं, जिन्होंने फैंस और एक्सपर्ट्स दोनों की नजरें जमकर खींच ली हैं। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने लंबे समय के प्रतिस्पर्धी रोहित शर्मा को चुनौती दी है।

रोहित शर्मा और विराट कोहली (Img: Internet)
New Delhi: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को पुरुष क्रिकेटरों की नई रैंकिंग जारी की, जिसमें कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले। भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने ODI रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने के लिए रोहित शर्मा को चुनौती दी है। कोहली दो पायदान ऊपर चढ़कर दूसरे स्थान पर आ गए हैं और उनके पास 773 रेटिंग पॉइंट्स हैं।
वहीं, रोहित शर्मा 781 रेटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर वन ODI बल्लेबाज बने हुए हैं। कोहली को नंबर वन बनने के लिए सिर्फ 9 और पॉइंट्स की जरूरत है। अप्रैल 2021 के बाद यह पहला मौका है जब कोहली टॉप पर नजर आने के करीब आए हैं।
- 38 Year Old Rohit Sharma is No.1 Ranked.
- 37 Year Old Virat Kohli is No.2 Ranked.THE GREATEST DUO OF ODI CRICKET..!!! 🫡🇮🇳 pic.twitter.com/5jfEiXUZLH
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 10, 2025
37 साल के विराट कोहली ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज में शानदार फॉर्म दिखाई। तीन मैचों में उन्होंने 302 रन बनाए, जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल है। उनकी इसी बेहतरीन परफॉर्मेंस के कारण उन्हें सीरीज का प्लेयर ऑफ़ द सीरीज चुना गया। वहीं, रोहित शर्मा ने इस सीरीज में 146 रन बनाए। भारतीय टीम ने इस घरेलू ODI सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया।
कोहली ही एकमात्र भारतीय खिलाड़ी नहीं हैं जिन्होंने रैंकिंग में उन्नति की। विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल दो पायदान ऊपर चढ़कर 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, स्पिनर कुलदीप यादव तीन पायदान ऊपर चढ़कर तीसरे स्थान पर आ गए हैं। साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों में क्विंटन डी कॉक (13वें स्थान पर), एडेन मार्करम (25वें स्थान पर) और कप्तान टेम्बा बावुमा (37वें स्थान पर) भी रैंकिंग में सुधार कर चुके हैं।
कटक में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले T20 मैच के बाद T20 रैंकिंग में भी बदलाव देखा गया। साउथ अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस तीन पायदान ऊपर चढ़कर आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। भारत की तरफ से अक्षर पटेल (13वें स्थान पर), अर्शदीप सिंह (20वें स्थान पर) और जसप्रीत बुमराह (25वें स्थान पर) की रैंकिंग में सुधार हुआ।
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में अपनी करियर की बेस्ट पोज़िशन हासिल की। स्टार्क तीन पायदान ऊपर चढ़कर तीसरे स्थान पर आ गए हैं, उनके 852 रेटिंग पॉइंट्स हैं। नंबर वन टेस्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह 879 पॉइंट्स के साथ टॉप पर हैं, जबकि न्यूज़ीलैंड के मैट हेनरी 853 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर हैं। ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के खिलाफ एशेज टेस्ट सीरीज़ में 2-0 की बढ़त बनाए हुए है, जिसमें स्टार्क ने अब तक 18 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड भी जीता।