Site icon Hindi Dynamite News

ICC New Rules: जानिये क्रिकेट के इन नये नियमों के बारे में, आईसीसी ने किये ये बड़े बदलाव

ICC ने क्रिकेट में दर्शकों के लिए रोमांचक बनाने के उद्देश्य से पुरुष क्रिकेट के छह बड़े नियमों में बदलाव किया है। जानिए क्या हैं ये बदलाव
Post Published By: Jaya Pandey
Published:
ICC New Rules: जानिये क्रिकेट के इन नये नियमों के बारे में, आईसीसी ने किये ये बड़े बदलाव

नई दिल्ली: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने क्रिकेट को और अधिक तेज़, निष्पक्ष और दर्शकों के लिए रोमांचक बनाने के उद्देश्य से पुरुष क्रिकेट के छह बड़े नियमों में बदलाव किया है। इनमें ओवर की देरी पर जुर्माने से लेकर टी-20 में पावरप्ले के नए पैमाने तक शामिल हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक इन बदलावों को टेस्ट क्रिकेट में नई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2025-27) के लिए लागू कर दिया गया है, जबकि वनडे और टी-20 फॉर्मेट में ये नियम 2 जुलाई 2025 से प्रभावी होंगे।

1. स्टॉप क्लॉक नियम

अब टेस्ट मैचों में भी स्टॉप क्लॉक नियम लागू होगा। यदि फील्डिंग टीम ओवर शुरू करने में 60 सेकेंड से अधिक की देरी करती है, तो उसे दो बार चेतावनी दी जाएगी। तीसरी बार ऐसा होने पर टीम पर 5 रन का जुर्माना लगेगा। यह नियम सीमित ओवर फॉर्मेट में पहले से लागू है।

2. शॉर्ट रन पर बदलाव

अगर बल्लेबाज जानबूझकर शॉर्ट रन लेता है, तो न सिर्फ 5 रन का जुर्माना लगेगा, बल्कि अंपायर फील्डिंग टीम से पूछेंगे कि किस बल्लेबाज को स्ट्राइक पर रखा जाए। इससे खेल में रणनीतिक निष्पक्षता आएगी।

3. सलाइवा पर अब भी रोक

गेंद पर लार (सलाइवा) लगाने पर प्रतिबंध जारी रहेगा, लेकिन यदि यह गलती से होता है और गेंद की स्थिति में ज्यादा बदलाव नहीं आया है, तो गेंद बदलना अनिवार्य नहीं होगा। यह निर्णय अब अंपायर के विवेक पर निर्भर करेगा।

4. कैच रिव्यू में अब LBW की भी जांच

अगर कैच के लिए DRS लिया गया और कैच आउट नहीं हुआ, लेकिन गेंद पैड पर लगी थी, तो अब थर्ड अंपायर LBW की जांच भी करेगा। यदि बल्लेबाज LBW पाया जाता है, तो उसे आउट करार दिया जाएगा।

5. नोबॉल पर कैच की स्थिति स्पष्ट

अब नोबॉल की स्थिति में अगर कैच लिया गया और वह वैध नहीं था, तो बल्लेबाजी टीम को नोबॉल का रन और दौड़कर लिए गए रन भी मिलेंगे। अगर कैच वैध निकला, तो बल्लेबाज आउट माना जाएगा।

6. टी-20 में पावरप्ले का नया गणित

ICC ने टी-20 मैचों में ओवर घटने पर पावरप्ले ओवरों का भी नया हिसाब बनाया है। जैसे 5 ओवर के मैच में 1.3 ओवर, 10 ओवर के मैच में 3 ओवर और 15 ओवर के मैच में 4.3 ओवर पावरप्ले होंगे। इस दौरान 30 गज के घेरे से केवल दो फील्डर बाहर रह सकेंगे।

इन बदलावों का उद्देश्य खेल को अधिक संतुलित और प्रोफेशनल बनाना है। क्रिकेट प्रेमियों को अब नए नियमों के साथ नए रोमांच का इंतजार है।

Exit mobile version