Site icon Hindi Dynamite News

Funny Cricket Video: विश्व क्रिकेट के इतिहास में हुआ अनोखा फन, बल्लेबाज ने जड़ा सिक्स और…

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे वनडे में भले ही प्रोटियाज टीम को करारी हार मिली हो, लेकिन युवा बल्लेबाज़ डेवाल्ड ब्रेविस ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींचा। उनके एक जबरदस्त छक्के के बाद मैदान में मजेदार घटना हुई, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
Funny Cricket Video: विश्व क्रिकेट के इतिहास में हुआ अनोखा फन, बल्लेबाज ने जड़ा सिक्स और…

Mackay: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में भले ही प्रोटियाज टीम को भारी हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने अपने शानदार शॉट्स से सबका ध्यान खींच लिया। एक ऐसा छक्का तो उन्होंने ऐसा मारा कि पूरा स्टेडियम हैरान और हंसते हुए झूम उठा। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बेहद मजेदार किस्सा हुआ वायरल

जैसे ही गेंद बाउंड्री पार गई, दर्शकों के बीच हड़कंप मच गया। एक दर्शक ने गेंद को लपक लिया और उसे लेकर भाग गया।
हालांकि, कुछ ही देर में ग्राउंड स्टाफ ने हस्तक्षेप किया और उसे गेंद वापस करने को कहा। आखिरकार प्रशंसक ने गेंद लौटाई, लेकिन तब तक यह पूरा दृश्य कैमरे में रिकॉर्ड हो चुका था और सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो गया।

ब्रेविस की विस्फोटक बल्लेबाजी

डेवाल्ड ब्रेविस ने छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आते ही आक्रामक रुख अपनाया। उन्होंने 28 गेंदों पर 49 रनों की तेज पारी खेली, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 175 का रहा। इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 5 शानदार छक्के जड़े। खास बात यह रही कि तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट के ओवर में लगाया गया पुल शॉट इतना दमदार था कि गेंद सीधे स्टेडियम के बाहर चली गई।

ऑस्ट्रेलिया ने बनाए रनों का पहाड़

मैच की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और केवल 2 विकेट खोकर 431 रन बना डाले। टीम के बल्लेबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया

प्रोटियाज टीम हुई बुरी तरह ढेर

431 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम कभी भी मैच में टिक नहीं सकी। टीम मात्र 24.5 ओवर में 155 रनों पर ही सिमट गई। हालांकि डेवाल्ड ब्रेविस ने 49 रन बनाए और टोनी डी जोरजी ने 33 रन, पर बाकी बल्लेबाज पूरी तरह फेल रहे। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला 276 रनों के भारी अंतर से जीत लिया।

ब्रेविस की पारी रही चर्चा का विषय

हालांकि टीम को हार मिली, लेकिन ब्रेविस की आक्रामक बल्लेबाज़ी और उनका यादगार छक्का मैच के बाद भी चर्चा में बना रहा। उनकी पारी ने यह दिखा दिया कि वह भविष्य में प्रोटियाज टीम की रीढ़ बन सकते हैं।

Exit mobile version