IND vs WI: खतरे में ऋषभ पंत की जगह? ध्रुव जुरेल की शानदार पारी ने उठाए कई सवाल

युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने टेस्ट क्रिकेट में मिले अपने पहले बड़े मौके का शानदार फायदा उठाया है। ऐसे में सवाल ये भी है कि क्या अब जुरेल की वजह ऋषभ पंत की जगह खतरे में है?

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 3 October 2025, 3:31 PM IST

Ahmedabad: भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने टेस्ट क्रिकेट में मिले अपने पहले बड़े मौके का पूरा लाभ उठाया है। पहले दिन उन्होंने स्टंप के पीछे बेहतरीन कैच पकड़कर अपनी क्षमता का परिचय दिया। दूसरे दिन जुरेल ने बल्लेबाजी में भी कमाल किया और एक जबरदस्त अर्धशतक जड़ा। उनकी यह पारी न केवल टीम के लिए महत्वपूर्ण रही, बल्कि भविष्य के लिए भी उनकी छाप छोड़ने वाली साबित हुई। ऐसे में अब ऋषभ पंत की जगह पर भी खतरा मंडरा रहा है।

जुरेल की शानदार पारी

जुरेल ने 91 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने एक शानदार चौके के साथ इस मील का पत्थर हासिल किया और अपनी खास शैली में सलामी दी, जो दर्शकों को खूब भाया। ऋषभ पंत की चोट के कारण टीम में शामिल हुए जुरेल ने इस सुनहरे मौके को पूरी मेहनत और लगन से भुनाया।

पारी के दौरान उन्होंने केएल राहुल के साथ 65 गेंदों में 30 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की, जिसमें राहुल ने अपना 11वां टेस्ट शतक भी पूरा किया। जुरेल ने क्रीज पर बेहद धैर्य और संयम से खेला, धीरे-धीरे अपनी लय बनाई और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने की दिशा में काम किया।

जडेजा के साथ मजबूत साझेदारी

केएल राहुल के आउट होने के बाद, जुरेल ने ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर पारी की कमान संभाली। दोनों ने 122 गेंदों पर 84 रनों की शतकीय साझेदारी कर टीम को एक मजबूत आधार दिया। इस साझेदारी ने भारतीय टीम की स्थिति को काफ़ी मजबूत कर दिया है।

जुरेल ने अपनी पारी के दौरान आने वाली उछलती शॉर्ट गेंदों को भी बड़ी चतुराई से खेला। एक बार उन्होंने शॉर्ट गेंद को उठाकर स्क्वायर के पीछे थर्ड मैन क्षेत्र में मारकर अपनी आक्रामकता भी दिखायी। इस तरह की बल्लेबाजी से साफ पता चलता है कि वे भविष्य में भारतीय क्रिकेट के लिए एक भरोसेमंद विकेटकीपर-बल्लेबाज साबित हो सकते हैं।

शतकीय साझेदारी ने बढ़ाई भारत की बढ़त

ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने पांचवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की है। खबर लिखे जाने तक जुरेल 67 और जडेजा 48 रन बना चुके थे। इन दोनों की साझेदारी से भारत की बढ़त अब 150 रन की हो गई है। इस प्रदर्शन से टीम इंडिया मैच में एक काफ़ी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है और जुरेल ने साबित किया है कि वे टीम के लिए भविष्य में कीमती खिलाड़ी हो सकते हैं।

क्या पंत को है जुरेल से खतरा?

जुरेल की शानदार बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग देकखर क्रिकेट प्रेमियों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि क्या जुरेल ऋषभ पंत की जगह लेने के लिए सक्षम हैं? क्योंकि उनका जिस तरह का खेल देखने मिल रहा है, ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि वह टीम में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं।

Location : 
  • Ahmedabad

Published : 
  • 3 October 2025, 3:31 PM IST