नई दिल्लीः आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस एक ऐसी मात्र टीम है जो पहले प्लेऑफ के रेस को पार कर अपना स्थान बना लिया है। जी हां, गुजरात टाइटंस कल का मैच जीतकर प्लेऑफ में चली गई है। बता दें कि कल यानी रविवार 18 मई को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच में मैच था। जहां गुजरात ने दिल्ली को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी।
दिल्ली ने गुजरात को दिया 199 रन का लक्ष्य
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, गुजरात टाइटंस की इस जीत ने पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए भी प्लेऑफ में जगह बना ली है। बता दें कि शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जहां पूरी टीम ने शानदार प्रदर्शन कर अक्षर पटेल की कप्तानी वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स को केवल 199 रन बनाने दिए। इस दौरान गुजरात टाइटंस ने तीन विकेट भी हासिल की।
शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने जिताया पूरा मैच
वहीं, दिल्ली ने केएल राहुल के शतक (112 रन) के चलते 199 रन तक पहुंची थी। लेकिन जब गुजरात टीम की बारी आई तो शुभमन गिल और साई सुदर्शन की तूफानी पारियों के चलते उन्हें जीत आसानी से हासिल हो गई। साई सुदर्शन ने कल के मैच में जबरदस्त शतक बनाया और 61 गेंद पर नाबाद 108 रन हासिल किया। वहीं कप्तान शुभमन गिल ने 53 गेंद पर 93 रन बनाए।
गुजरात की ओपनिंग जोड़ी ने तोड़ा सारा रिकॉर्ड
बताते चलें कि कल दोनों ने मिलकर 19 ओवर में 205 रन की साझेदारी करके टीम को प्लेऑफ में ले गए। कल स्टेडियम में शुभमन गिल और साई सुदर्शन अपनी पारियों के लिए छा गए। वहीं, दोनों आईपीएल की इस सीजन में 800 से अधिक रन बनाने वाली पहली जोड़ी बन गई है। इस जोड़ी ने शिखर धवन और पृथ्वी शॉ के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है और एक नया इतिहास बना लिया है। बता दें कि धवन और पृथ्वी ने 2021 में दिल्ली के लिए 744 रन बनाए थे, जो कल गुजरात की ओपनिंग जोड़ी ने तोड़ दिया है।
आईपीएल की बेस्ट भारतीय जोड़ी
1. पहले नंबर पर शुभमन गिल और साई सुदर्शन की जोड़ी आती है जिन्होंने आईपीएल 2025 में 839 रन बनाए।
2. दूसरे स्थान पर शिखर धवन और पृथ्वी शॉ की जोड़ी आती है जिन्होंने आईपीएल सीजन 2021 में दिल्ली कैपिटल्स की और से 744 रन बनाए थे।
3. तीसरे स्थान पर केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की जोड़ी है जिन्होंने पंजाब किंग्स की ओर से आईपीएल 2020 में 671 रन बनाए थे।