New Delhi: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बड़े बदलावों के दौर से गुजर रही है। पिछले एक साल में कोचिंग स्टाफ से लेकर सीनियर खिलाड़ियों तक में कई बदलाव हुए हैं। विराट कोहली, रोहित शर्मा और आर. अश्विन जैसे दिग्गजों ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। वहीं, शुभमन गिल को टेस्ट टीम की कमान दी गई है और वह एशिया कप के जरिए टी20 में वापसी भी कर रहे हैं। लेकिन, फैंस के नजर में जो एक चीज नहीं बदल रही वो है श्रेयस अय्यर को नजरअंदाज करना।
कप्तानी पर कोई चर्चा नहीं…
टीम इंडिया की हालिया घोषणा के बाद सबसे ज्यादा चर्चा श्रेयस अय्यर को लेकर है। न सिर्फ उन्हें मुख्य टीम से बाहर किया गया, बल्कि रिजर्व खिलाड़ियों में भी उन्हें जगह नहीं मिली। यह फैसला हैरान करने वाला रहा क्योंकि अय्यर को भविष्य का लीडर माना जा रहा था। लेकिन, बाद में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि बीसीसीआई उन्हें वनडे की कप्तानी सौंपने के बारे में सोच रहा है। हालांकि, अब इस खबर का बीसीसीआई ने खंडन किया है।
नहीं मिलेगी ODI की कप्तानी?
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि बीसीसीआई अय्यर को रोहित शर्मा का वनडे उत्तराधिकारी बनाने की योजना बना रही है। लेकिन बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने इन खबरों को पूरी तरह खारिज कर दिया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि वनडे कप्तानी को लेकर श्रेयस के नाम पर कोई चर्चा नहीं हुई है।
तीनों फॉर्मेट की एक कप्तानी
बीसीसीआई की मानें तो बोर्ड भविष्य में तीनों फॉर्मेट की कप्तानी एक ही खिलाड़ी को देने की दिशा में सोच रहा है। इसका उद्देश्य टीम में निरंतरता और स्थिरता बनाए रखना है। इससे इशारा मिलता है कि अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग कप्तानों का दौर समाप्त हो सकता है।
क्यों नजरअंदाज हो रहे अय्यर?
ऐसे में अब क्रिकेट फैंस ने ये सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं कि बीसीसीआई अय्यर को क्यों नजरअंदाज कर रहा है? हालिया फॉर्म भी उनका काफी शानदार है। लेकिन, फिर भी उन्हें टीम से बाहर करने का मतलब क्या है? हालांकि, इन सवालों का जवाब फिलहाल किसी के पास नहीं है।
रोहित शर्मा लेंगे संन्यास?
38 वर्षीय रोहित शर्मा टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन फिलहाल वह वनडे टीम के कप्तान हैं और अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में टीम की कमान संभालेंगे। हालांकि उनकी उम्र को देखते हुए यह तय नहीं है कि वह 2027 वर्ल्ड कप तक खेल पाएंगे या नहीं।
कौन बनेगा वनडे का कप्तान?
ऐसे में शुभमन गिल को वनडे टीम के लिए सबसे मजबूत विकल्प माना जा रहा है। वह पहले से ही उप-कप्तान हैं और उनका वनडे औसत 59 से अधिक है। बोर्ड के एक सूत्र ने कहा कि जब एक युवा खिलाड़ी टेस्ट कप्तान के तौर पर सफल रहा है, तो भविष्य में वनडे टीम की कमान उसे मिलना स्वाभाविक है।