Site icon Hindi Dynamite News

Asia Cup 2025: कौन संभालेगा T20 की कमान? यहां जानिये पूरा अपडेट

एशिया कप 2025 से पहले भारतीय क्रिकेट में टी20 कप्तानी को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लग गया है। शुभमन गिल को कप्तानी की जिम्मेदारी देने की अटकलें अब खत्म हो गई हैं। टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक दुबई और अबू धाबी में खेला जाएगा।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
Asia Cup 2025: कौन संभालेगा T20 की कमान? यहां जानिये पूरा अपडेट

New Delhi: एशिया कप 2025 को लेकर भारतीय क्रिकेट में तैयारियां तेज़ हो गई हैं। टूर्नामेंट से पहले सबसे बड़ा सवाल टीम इंडिया की टी20 कप्तानी को लेकर उठ रहा था। हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल को टी20 की कमान दी जा सकती है। लेकिन अब बीसीसीआई सूत्रों की मानें तो सूर्यकुमार यादव ही एशिया कप में भारतीय टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे।

सूर्या की वापसी और चयन बैठक में मौजूदगी

34 वर्षीय सूर्यकुमार यादव वर्तमान में बेंगलुरु स्थित BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में हर्निया सर्जरी के बाद रिहैब में हैं। हालांकि, वे 19 अगस्त 2025 को मुंबई में होने वाली चयन समिति की बैठक में हिस्सा लेंगे। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सूर्या की इस मीटिंग में मौजूदगी इस बात की पुष्टि करती है कि BCCI उनके नेतृत्व पर भरोसा कायम रखे हुए है और कप्तानी में कोई बदलाव नहीं होगा।

शुभमन को नहीं मिलेगी टी20 कप्तानी

टेस्ट क्रिकेट में शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल को लेकर उम्मीद जताई जा रही थी कि उन्हें टी20 की कमान सौंपी जा सकती है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि अभी तक शुभमन गिल टी20 टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं। चयनकर्ता फिलहाल उनकी भूमिका टेस्ट टीम तक ही सीमित रखना चाहते हैं, जहां वे हाल ही में कप्तान के तौर पर चुने गए हैं।

जायसवाल और अय्यर होंगे बाहर

सूत्रों के मुताबिक, एशिया कप 2025 के लिए यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल नहीं किया जाएगा। जायसवाल को रेड-बॉल क्रिकेट पर फोकस करने की सलाह दी गई है। अय्यर को भी इस टूर्नामेंट के लिए चयनकर्ताओं की योजना में शामिल नहीं किया गया है।

संभावित ओपनिंग जोड़ी: सैमसन और अभिषेक

टीम मैनेजमेंट इस बार संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की ओपनिंग जोड़ी पर भरोसा जता सकता है। दोनों खिलाड़ियों ने हाल ही में हुए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन किया है और चयनकर्ताओं की निगाहें उन पर टिकी हैं।

टीम चयन पर होगी पैनी नजर

BCCI की 19 अगस्त को होने वाली बैठक में एशिया कप 2025 के लिए टीम का ऐलान किया जाएगा। इस बैठक में न केवल कप्तानी को लेकर, बल्कि टीम संयोजन, बल्लेबाजी क्रम और गेंदबाजी यूनिट पर भी बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। सूर्या अगर पूरी तरह फिट हो जाते हैं, तो वे एशिया कप में एक अनुभवी और आक्रामक कप्तान के तौर पर टीम का नेतृत्व करेंगे।

Exit mobile version