Site icon Hindi Dynamite News

कितनी अमीर हैं सचिन तेंदुलकर की होने वाली बहू सानिया चंडोक? जानें कहां-कहां फैला है कारोबार

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने अपनी बचपन की दोस्त सानिया चंडोक से सगाई कर ली है। यह सगाई एक निजी समारोह में हुई, जिसमें सिर्फ परिवार के लोग और कुछ करीबी दोस्त शामिल थे। सानिया एक जाने-माने बिजनेस परिवार से हैं और खुद भी एक कामयाब बिजनेसवुमन हैं।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
कितनी अमीर हैं सचिन तेंदुलकर की होने वाली बहू सानिया चंडोक? जानें कहां-कहां फैला है कारोबार

New Delhi: महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने अपनी बचपन की दोस्त सानिया चंडोक से सगाई कर ली है। यह सगाई एक निजी कार्यक्रम में हुई, जिसमें सिर्फ परिवार वाले और कुछ करीबी दोस्त ही मौजूद थे। अर्जुन अभी 25 साल के हैं और उन्होंने अपनी जिंदगी की एक नई शुरुआत की है। जब उनकी सगाई की खबर सामने आई, तो पहले कुछ लोगों को यह झूठी लगी, लेकिन बाद में यह बात सच निकली। सचिन तेंदुलकर को जहां क्रिकेट का भगवान कहा जाता है, वहीं उनकी होने वाली बहू एक बड़े और प्रतिष्ठित बिजनेस परिवार से आती हैं।

सानिया चंडोक कौन हैं?

सानिया चंडोक अर्जुन की बचपन की दोस्त हैं और उनके परिवार के रिश्ते सचिन तेंदुलकर के परिवार से पुराने हैं। सानिया ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़ाई की है और अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन किया है। पढ़ाई के बाद उन्होंने भारत लौटकर अपने परिवार के बिजनेस को संभालना शुरू किया। फिल्मी दुनिया से जुड़े होने के बावजूद उन्होंने बिजनेस को चुना। आज वो मुंबई में “मिस्टर पॉज पेट स्पा एंड स्टोर” नाम की कंपनी की फाउंडर हैं, जो पालतू जानवरों के लिए स्किनकेयर और स्पा सर्विस देती है। सानिया ज्यादा सोशल मीडिया पर नहीं दिखतीं और निजी जिंदगी को ही तरजीह देती हैं।

सानिया के दादा रवि घई का कारोबार

सानिया के दादा रवि घई एक मशहूर बिजनेसमैन और फिल्म प्रोड्यूसर हैं। उनका परिवार होटल और खाने-पीने के बिजनेस में जुड़ा है। उनके पास मुंबई का फेमस इंटरकॉन्टिनेंटल मरीन ड्राइव होटल और “ब्रुकलिन क्रीमरी” नाम का आइसक्रीम ब्रांड है। उनका ग्रेविस ग्रुप बास्किन रॉबिन्स इंडिया जैसी कंपनियों से भी जुड़ा हुआ है। उनकी कंपनी का मार्केट कैप करीब 303 करोड़ रुपये है और रवि घई के पास 21 करोड़ से ज्यादा के शेयर हैं। 2023-24 में उनकी कंपनी ने 624 करोड़ रुपये का टोटल कारोबार किया और 2.23 करोड़ का मुनाफा कमाया।

सचिन और अर्जुन की कमाई और करियर

सचिन तेंदुलकर भारत के सबसे अमीर क्रिकेटरों में से एक हैं। उनकी कुल संपत्ति करीब 1250 करोड़ रुपये है। क्रिकेट के अलावा वह विज्ञापन, ब्रांड एंडोर्समेंट और कई कारोबारों में निवेश से भी कमाते हैं। दूसरी ओर अर्जुन तेंदुलकर ने हाल ही में प्रोफेशनल क्रिकेट में कदम रखा है और आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं। उन्हें 30 लाख रुपये की कीमत पर खरीदा गया था।

अर्जुन और सानिया की जोड़ी दो बड़े परिवारों का मेल है एक क्रिकेट की दुनिया से और दूसरा बिजनेस की दुनिया से। ये रिश्ता आने वाले समय में काफी खास और मजबूत साबित हो सकता है।

Exit mobile version