IND vs SA: रायपुर में क्यों हारी टीम इंडिया? खराब गेंदबाजी समेत ये 5 कारण बने वजह

भारत की हार के बाद अब सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। तीसरा मैच दोनों टीमों के लिए अहम होगा। तीसरे मैच से पहले आपको दूसरे मैच में भारत की हार के कारण बताते हैं। क्योंकि दूसरे मैच में हार के सिर्फ एक या दो कारण नहीं थे, बल्कि पांच थे। नीचे खबर में जानते है कारण

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 4 December 2025, 4:30 PM IST

Raipur: टीम इंडिया ने रायपुर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना दूसरा मैच खेला। इस मैच में टीम इंडिया को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। हैरानी की बात यह है कि मेजबान टीम 358 रन बनाने के बावजूद हार गई। भारत की हार के बाद अब सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। तीसरा मैच दोनों टीमों के लिए निर्णायक होगा। अब, तीसरे मैच से पहले, आइए आपको बताते हैं कि दूसरे मैच में भारत की हार के क्या कारण थे। क्योंकि दूसरे मैच में हार के सिर्फ एक या दो नहीं, बल्कि पांच कारण थे। अगर तीसरे मैच में इन दिक्कतों पर ध्यान नहीं दिया गया तो भारत सीरीज हार सकता है। अब, आइए आपको बताते हैं कि हार के क्या कारण थे।

दूसरे मैच में भारत की हार के 5 कारण

खराब बॉलिंग

इसमें कोई शक नहीं कि दूसरे मैच में भारत की बॉलिंग काफी खराब थी। 358 रन बनाने के बावजूद कोई भी बॉलर इसे डिफेंड नहीं कर पाया। सिर्फ अर्शदीप सिंह ही ऐसे बॉलर थे, जिन्होंने 2 विकेट लिए। लेकिन उनका इकॉनमी रेट 5 था, और उन्होंने 54 रन दिए। प्रसिद्ध कृष्णा ने भी 2 विकेट लिए, लेकिन उन्होंने बहुत रन लुटाए। उन्होंने 8.2 ओवर में 85 रन दिए। इसके अलावा, हर्षित राणा पूरी तरह फ्लॉप रहे। स्पिनर्स ने भी मैदान पर कुछ खास नहीं किया। ऐसे में भारत को तीसरे मैच में अपनी बॉलिंग पर खास ध्यान देना होगा।

‘मनहूस’ है ये खिलाड़ी! जब-जब बनाया शतक, टीम को करना पड़ा हार का सामना

आखिरी ओवरों में बैटिंग

टीम इंडिया की बैटिंग में भी कमियां दिखीं। बेशक, विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने सेंचुरी बनाई, जबकि केएल राहुल 64 रन बनाकर नाबाद रहे। लेकिन जिस तरह से भारत ने शुरुआत में प्रदर्शन किया, उस हिसाब से टीम इंडिया 20 से 25 रन कम रह गई। यह तो पता ही है कि अगर आखिरी ओवरों में 20 या 25 रन और बन जाते तो टीम का स्कोर 375 या उससे ज़्यादा होता, जिससे जीतने के चांस बढ़ जाते।

खराब फील्डिंग

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की हार का एक और कारण खराब फील्डिंग थी। दरअसल, यशस्वी जायसवाल ने साउथ अफ्रीका के एडन मार्करम का कैच छोड़ दिया था, जिन्होंने भारत को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया। इसके बाद उन्होंने रायपुर में सेंचुरी बनाई थी। उन्होंने 110 रनों की पारी खेली, जो उन्होंने 98 गेंदों में बनाए। रवींद्र जडेजा ने भी फील्डिंग में कई गलतियां कीं। इसलिए, टीम इंडिया को अपनी फील्डिंग डिपार्टमेंट पर भी ध्यान देने की जरूरत है।

डेवाल्ड ब्रेविस का विकेट

जबकि भारत ने पहला मैच जीत लिया था, लेकिन डेवाल्ड ब्रेविस ने फिर भी भारतीय टीम को परेशान किया। फिर, दूसरे मैच में भी उन्होंने पहले मैच जैसी ही पारी खेली, जो जीत और हार के बीच सबसे बड़ा अंतर साबित हुई। उन्होंने T20 स्टाइल में खेलते हुए 34 गेंदों में 54 रन बनाए, जिसमें 5 ऊंचे छक्के और 1 चौका शामिल था। इसलिए, तीसरे मैच में भारतीय गेंदबाजों को डेवाल्ड ब्रेविस को जल्दी आउट करने पर फोकस करना होगा।

रायपुर में बड़ा उलटफेर: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 4 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

टॉस हारना

हालांकि, टॉस किसी के कंट्रोल में नहीं होता, लेकिन टॉस हारना भी टीम इंडिया की हार का एक बड़ा कारण था। टॉस हारने के बाद भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 358 रन बनाए। हालांकि, दूसरी इनिंग के दौरान ओस गिरने लगी, जिससे गेंद काफी गीली हो गई। यही वजह थी कि भारत की बॉलिंग खराब रही। इसलिए, तीसरे मैच में टीम इंडिया के फैंस और खिलाड़ी दुआ करेंगे कि भारत टॉस जीते।

Location : 
  • Raipur

Published : 
  • 4 December 2025, 4:30 PM IST