Washington: दुनिया के सबसे बड़े खेल आयोजनों में से एक, FIFA पुरुष फुटबॉल विश्व कप 2026, पहले से कहीं अधिक भव्य और ऐतिहासिक बनने जा रहा है। इस बार टूर्नामेंट में कुल 48 देशों की टीमें हिस्सा लेंगी और कुल 104 मुकाबले खेले जाएंगे। यह पहली बार होगा जब इतना बड़ा प्रारूप अपनाया जाएगा, जिससे टूर्नामेंट की अवधि, रोमांच और दर्शकों की भागीदारी में भारी वृद्धि होगी। लेकिन, इसी बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा ऐलान कर दिया है।
कहां होगा अब ग्रुप ड्रॉ?
पहले यह अनुमान लगाया जा रहा था कि 1994 की तरह इस बार भी ड्रॉ लास वेगास में आयोजित होगा, लेकिन अब यह तय हो गया है कि 5 दिसंबर को वाशिंगटन डीसी के कैनेडी सेंटर में ड्रॉ आयोजित किया जाएगा। खास बात यह है कि यह घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद की है। ट्रंप ने बताया कि यह आयोजन देश की राजधानी में आयोजित होगा, जहाँ वे खुद कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
President Donald J. Trump and FIFA President Gianni Infantino announce the 2026 @FIFAWorldCup draw will take place at the @KenCen in Washington, D.C. ⚽️ pic.twitter.com/9URV4wCeAq
— The White House (@WhiteHouse) August 22, 2025
ट्रंप और इन्फेंटिनो की मुलाकात
इस घोषणा के दौरान FIFA अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो भी ओवल ऑफिस में मौजूद थे। वे अपने साथ FIFA विश्व कप ट्रॉफी भी लाए थे। इन्फेंटिनो ने बताया कि ड्रॉ का दुनिया भर में सीधा प्रसारण किया जाएगा और लगभग एक अरब दर्शक इसे लाइव देखेंगे। उन्होंने कहा, “ये 104 सुपर बाउल्स की तरह होगा।” जब उन्होंने ट्रंप को ट्रॉफी पकड़ााई, तो ट्रंप ने मुस्कराते हुए मज़ाक में पूछा, “क्या मैं इसे रख सकता हूं?”
तीन देशों की मेजबानी
FIFA विश्व कप 2026 की मेज़बानी तीन देश अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको मिलकर कर रहे हैं। यह पहली बार है जब विश्व कप इतने बड़े स्तर पर संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। टूर्नामेंट के लिए 48 टीमें चुनी जाएंगी, जिन्हें 12 ग्रुपों में विभाजित किया जाएगा। हर ग्रुप में 4 टीमें होंगी। ग्रुप स्टेज के बाद हर ग्रुप की शीर्ष दो टीमें और आठ सर्वश्रेष्ठ तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें अगले दौर यानी नॉकआउट चरण में पहुंचेंगी।
🎟️ Row 1, Seat 1, Ticket #45/47
The FIRST 2026 FIFA World Cup Final ticket presented. 🏆⚽️ pic.twitter.com/5W8KiyH8S3
— The White House (@WhiteHouse) August 22, 2025
दुनिया की निगाहें दिसंबर पर टिकीं
5 दिसंबर को होने वाला ग्रुप ड्रॉ इस विशाल आयोजन की दिशा तय करेगा। कैनेडी सेंटर में आयोजित यह समारोह न केवल फुटबॉल प्रेमियों के लिए खास होगा, बल्कि अमेरिकी खेल इतिहास में भी एक यादगार पल बनेगा। दुनिया भर के करोड़ों दर्शक इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने को उत्साहित हैं।