7 मई को देशभर के 244 जिलों में मॉक ड्रिल होने जा रही है। जिलों की लिस्ट जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कल होगी मॉक ड्रिल
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है। दोनों देशों के बीच यह तनाव हर दिन बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच भारत सरकार ने साफ कर दिया है कि वह पहलगाम हमले का बदला जरूर लेगी। इसी कड़ी में 7 मई को देशभर के 244 जिलों में मॉक ड्रिल होने जा रही है। 1971 के बाद इस तरह की यह पहली ड्रिल है। हाल ही में पीएम मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह तक तीनों सेना प्रमुखों की बैठक हो चुकी है। यही वजह है कि जम्मू-कश्मीर में भारी फोर्स की तैनाती की गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक , मॉक ड्रिल को लेकर एक लिस्ट सामने आई है। जिसमें देशभर के 244 जिलों के नाम शामिल हैं। इन जिलों में आज से ही पूरी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस मॉक ड्रिल के दौरान ब्लैकआउट रहेगा। इसका मतलब है कि हमले के वक्त सभी घरों, दफ्तरों और सार्वजनिक जगहों की लाइटें बंद कर दी जाएंगी। जिसके बाद तेज आवाज में सायरन बजाया जाएगा। सायरन सुनते ही लोगों को सावधान होकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचना होगा। नागरिकों को हमले के दौरान खुद को बचाने की ट्रेनिंग दी जाएगी।
कल होने वाली मॉक ड्रिल के लिए आज (6 मई) गृह मंत्रालय में बैठक चल रही है। इसमें डीजी एनडीआरएफ, डीजी होमगार्ड, डीजी फायर शामिल हुए। रेलवे और हवाई सुरक्षा से जुड़े अधिकारी भी मौजूद हैं। एसडीआरएफ ने श्रीनगर में मॉक ड्रिल की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
1- पोर्ट ब्लेयर 2- हैदराबाद 3- विशाखापत्तनम 4- आलोग 5- ईटानगर 6- तवांग 7- हाउलिंग 8- बोंगाईगांव 9- डिब्रूगढ़ 10- डुबरी 11- गोलपारा 12- जोरहाट 13- शिवसागर 14- तिनसुकिया 15- तेजपुर 16- डिगबोई 17- दिलियाजान 18- गुवाहाटी 19- रंगिया 20- नामरूप 21- नाजिरा 22- उत्तरी लक्ष्मीपुर 23- नुमालीगढ़ 24- बरौनी 25- कटिहार 26- पटना 27- पूर्णिया 28- चंडीगढ़ 29- दुर्ग 30- दादरा 31- दमन 32- दिल्ली 33- बालासोर 34- कोरापुट 35- भुवनेश्वर 36- गोपालपुर 37- 53-भादरा 54-कोलकाता 55-राजस्थान 56-मोहाली 57-अबोहर 58-अजमेर 59-अलवर 60-बाड़मेर 61-भरतपुर 62-बीकानेर 63-बूंदी 64-गंगानगर 65-हनुमानगढ़ 66-जयपुर 67-जैसलमेर 68-जोधपुर 69-उदयपुर 70-सीकर 71-नाल 72 सूरतगढ़ 73 आबू रोड 74- 75. भिवाड़ी, 76. इलाहाबाद, 77. बरेली, 78. गाजियाबाद 79. गोरखपुर, 80. झांसी, 81. कानपुर, 82. लखनऊ, 83. मथुरा, 84. मेरठ, 85. मुरादाबाद, 86. सहारनपुर, 87. वाराणसी, 88. मुगलसराय, 89. सरसावा, 90. बुलन्दशहर, 91. बागपत, 92. मुजफ्फरनगर, 93. बेगुसराय 94. बोमडिला, 95. दरांग, 96. गोलाघाट, 97. भद्रक, 98. डेंकनाल, 99. जगतसिंहपुर, 100. केन्द्रपुर
कोटा
रावत-भाटा
अजमेर
अलवर
बाड़मेर
भरतपुर
बीकानेर
बूंदी
गंगानगर
हनुमानगढ़
जयपुर
जैसलमेर
जोधपुर
उदयपुर
सीकर
एनएएल
सूरतगढ़
आबूरोड
नसीराबाद (अजमेर)
भिवाड़ी
फुलेरा (जयपुर)
नागौर (मेड़ता रोड)
जालौर
बेवर (अजमेर)
लालगढ़ (गंगानगर)
बुलन्दशहर (नरौरा)
आगरा
इलाहाबाद
बरेली
गाजियाबाद
गोरखपुर
झांसी
कानपुर
लखनऊ
मथुरा
मेरठ
मुरादाबाद
सहारनपुर
वाराणसी
बख्शी-का-तालाब
मुगलसराय
सरसावा
बागपत
मुजफ्फरनगर
अमृतसर
भटिंडा
फिरोजपुर
गुरदासपुर
होशियारपुर
जालंधर
लुधियाना
पटियाला
पठानकोट
अजनामपुर
बरनाला
भाखड़ा-नांगल
हलवाड़ा
कोठकापुर
बटाला
मोहाली (सासनगर)
अबोहर
फरीदपुर
रोपड़
Sangrur
No related posts found.