Site icon Hindi Dynamite News

Assembly bypoll result 2025: उपचुनाव मतगणना में 4 राज्यों की 5 सीटों पर काउंटिंग जारी, जानें रुझान

गुजरात की कडी और विसावदर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के वोटों गिनती आज (23 जून) हो रही है। ताजा रुझान भी सामने आ चुके हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी अपडेट
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Assembly bypoll result 2025: उपचुनाव मतगणना में 4 राज्यों की 5 सीटों पर काउंटिंग जारी, जानें रुझान

नई दिल्ली: चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे। मतदान संपन्न होने के बाद आज वोटों की गिनती की जा रही है। गुजरात की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। वहीं, पश्चिम बंगाल, केरल और पंजाब में एक-एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं।

डाइनमाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  दोपहर 1 बजे तक के रुझानों में गुजरात की कडी सीट पर भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है, जबकि बिसावदर सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट पर भी आम आदमी पार्टी आगे चल रही है। पश्चिम बंगाल की कालीगंज सीट पर तृणमूल कांग्रेस आगे चल रही है, जहां भारतीय जनता पार्टी तीसरे स्थान पर है।

उपचुनाव के रुझान (दोपहर 1 बजे तक) – 5 विधानसभा क्षेत्र:

चुनाव आयोग के मुताबिक, केरल की नीलांबुर सीट पर 19 जून को हुए उपचुनाव में 75.27 फीसदी वोट पड़े। पश्चिम बंगाल की कालीगंज सीट पर 73.36 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले। गुजरात की विसावदर सीट पर 56.89 फीसदी और कडी सीट पर 57.91 फीसदी मतदान हुआ। पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट पर 51.33 फीसदी मतदान हुआ।

चारों राज्यों की पांचों सीटों पर 19 जून को वोटिंग हुई थी। हालांकि, गुजरात में कुछ जगहों पर दिक्कतों के बाद चुनाव आयोग ने दोबारा मतदान के आदेश दिए थे। 21 जून को दोबारा मतदान हुआ था। उपचुनाव के नतीजों से किसी राज्य की सत्ता पर असर नहीं पड़ेगा, लेकिन अगर पंजाब में आम आदमी पार्टी जीतती है तो आप के लिए राज्यसभा सांसद मिलने का रास्ता साफ हो जाएगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर पंजाब में आप जीतती है तो अरविंद केजरीवाल राज्यसभा जा सकते हैं।

Exit mobile version