Mauni Amavasya Snan Prayagraj: माघ मेले का सबसे बड़ा स्नान पर्व आज, संगम तट पर आस्था का महासैलाब

प्रयागराज में माघ मेले का तीसरा और सबसे बड़ा स्नान पर्व मौनी अमावस्या आज है। मौनी अमावस्या के स्नान पर्व को लेकर मेला प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। करीब साढ़े तीन किलोमीटर लंबा स्नान घाट तैयार किया गया है।ब्रह्म मुहूर्त में सुबह से ही संगम में स्नान शुरू हो जाएगा।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 18 January 2026, 4:01 AM IST

Prayagraj: माघ मेले का तीसरा और सबसे बड़ा स्नान पर्व मौनी अमावस्या आज (रविवार 18 जनवरी) है। इसके लिए भारी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज संगम में जुटने लगे हैं।  ब्रह्म मुहूर्त में सुबह चार बजे से मौनी अमावस्या का स्नान शुरू हो गया है। प्रशासन ने मौनी अमावस्या में तीन करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया है।

जानकारी के अनुसार मौनी अमावस्या पर रविवार को साढ़े तीन करोड़ श्रद्धालुओं के संगम में स्नान करने का अनुमान है। इसे देखते हुए मेला पुलिस सक्रिय हो गई है। सुरक्षा के मद्देनजर मेला पुलिस क्षेत्र में जल, थल और नभ से निगरानी करेगी। इस संबंध में पुलिस आयुक्त जोगेंद्र कुमार ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। संवेदनशील पॉइंट्स पर नजर रखे जाने के साथ ड्रोन और जल पुलिस को सक्रिय किया गया है।

माघ मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पांडेय ने बताया कि सभी मार्गाें से स्नान घाट तक आने-जाने वाले रास्तों पर प्रवेश व निकासी द्वार को साइनेज से स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किया गया है। वहीं, अलग-अलग दिशाओं से आने वाले वाहनों के लिए निर्धारित पार्किंग व्यवस्था व डायवर्जन पॉइंट्स पर पुलिस बल को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

सफलता का मूल मंत्र बेहतर शिक्षा, सिसवा में डॉ. तनु जैन और आईएएस वात्सल्य पांडेय ने छात्रों को किया प्रेरित

3.5 करोड़ श्रद्धालु स्नान करेंगे

प्रयागराज के डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि मौनी अमावस्या के लिए स्नान शुरू हो चुका है। हमने लगभग 3.5 किलोमीटर लंबा घाट विकसित किया है। लोगों में काफी उत्साह है और बड़ी संख्या में लोग आ चुके हैं। हमारा अनुमान है कि आज मौनी अमावस्या के अवसर पर लगभग 3 से 3.5 करोड़ श्रद्धालु स्नान करेंगे।

चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा

कमिश्नर सौम्या अग्रवाल के मुताबिक, स्नान पर्व की तैयारी पूरी है। स्नान घाटों पर जल पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फ्लड कंपनी पीएसी और गोताखोर तैनात किए हैं. मेले में पुलिस, पीएसी, आर ए एफ, बीडीएस, यूपी एटीएस के कमांडो के साथ ही खुफिया एजेंसियां तैनात है। पुलिस कमिश्नर के मुताबिक चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है।

Magh Mela 2026: माघ मेला प्रयागराज में ही क्यों लगता है? जानिए आस्था, इतिहास और पौराणिक रहस्य

मेला क्षेत्र की सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है। संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। माघ मेले में लगाए गए ट्रेनी कांस्टेबल्स को श्रद्धालुओं से कैसे बर्ताव करना सिखाया जा रहा है।

भंडारा और प्रसाद वितरण अस्थायी रूप से बंद

मेला क्षेत्र में भीड़ बढ़ने की स्थिति में भंडारे व प्रसाद वितरण को अस्थायी रूप से बंद कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं। वहीं, अग्निशमन विभाग को सक्रिय रहने के अलावा सभी अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया गया है कि रविवार शाम तक मेला क्षेत्र में कड़ी निगरानी बनाए रखें। घाटों के किनारे से अनधिकृत दुकानदार, वेंडर्स व भिक्षुओं को भी हटाने को कहा गया है।

Location : 
  • Prayagraj

Published : 
  • 18 January 2026, 4:01 AM IST