भीलवाड़ा में आबकारी विभाग ने अवैध शराब माफियाओं पर सख्ती की है। टीम ने कुंवाड़ा खान क्षेत्र अवैध शराब के कारोबार पर शिकंजा कसा है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया।

भीलवाड़ा में शराब की चार भट्टियों को किया नष्ट
Bhilwara: जनपद में आबकारी विभाग ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। शहर के कुंवाड़ा खान क्षेत्र में चलाए गए अभियान के तहत आबकारी टीम ने चार भट्टियां तोड़कर, करीब 2000 लीटर अवैध वॉश को मौके पर ही नष्ट कर दिया। इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया।
प्रहराधिकारी धोलाराम विश्नोई ने बताया कि इस क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण की सूचनाएं मिल रही थीं, जिस पर सतर्कता बरतते हुए दबिश दी गई। मौके पर अवैध कच्ची शराब बनाने की सामग्री और वॉश पाया गया, जिसे नियमानुसार नष्ट किया गया।
जिला आबकारी अधिकारी गौरव मणी जौहरी के निर्देशन में कार्रवाई की गई। आबकारी विभाग ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
अवैध कच्ची शराब को नष्ट करती आबकारी विभाग की टीम
क्षेत्र में पुराने एक प्रकरण की तस्दीक के लिए पहुंची पटवारी के साथ अज्ञात व्यक्तियों एवं महिलाओं द्वारा अभद्रता किए जाने का मामला भी सामने आया है। असामाजिक तत्वों ने न केवल पटवारी से बदसलूकी की, बल्कि सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए उनकी गाड़ी की हवा तक निकाल दी।
दोनों हाथ नहीं, फिर भी हौसला बुलंद: पैरों से आवेदन लिख भीलवाड़ा कलेक्टर से मांगी नौकरी
घटना की सूचना संबंधित विभागों को दी गई है। विभाग ने इस घटनाक्रम को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि सरकारी कर्मचारियों के साथ किसी भी प्रकार की बदसलूकी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मामले की जानकारी देते प्रहराधिकारी धोलाराम विश्नोई
सीआई मुकेश वैष्णव ने कहा कि नववर्ष से ठीक पहले हुई इस कार्रवाई ने साफ संकेत दे दिया है कि अवैध शराब माफियाओं और असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्रशासन जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रहा है।
भीलवाड़ा में न्यू ईयर पार्टी से पहले अलर्ट, अबकी बार बिना लाइसेंस शराब परोसने वालों की खैर नहीं
आमजन ने भी आबकारी विभाग की इस सख्ती की सराहना करते हुए उम्मीद जताई है कि आने वाले समय में अवैध शराब कारोबार पर पूरी तरह अंकुश लगेगा।