जयपुरः राजस्थान में शनिवार देर रात को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। सरकार ने 91 आईपीएस और 12 आईएएस का ट्रांसफर किया है। इस संबंध में कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किया है।
इतने बड़े प्रशासनिक बदलाव के कारण अफसरशाही से लेकर राजनीतिक गलियारों तक हलचल तेज हो गई।
शनिवार देर रात पुलिस महकमों में हुए फेरबदल को आगामी निकाय और पंचायत चुनावों की दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है। सबसे बड़ा बदलाव जयपुर रेंज में किया गया है, जहां राहुल प्रकाश को नया आईजी नियुक्त किया गया है। वहीं, मुख्यमंत्री सुरक्षा के आईजी गौरव श्रीवास्तव का तबादला कर उन्हें उदयपुर रेंज का नया आईजी बनाया गया है।
आईपीएस की तबादला सूची-
प्रशासनिक कार्यों और सरकारी परियोजनाओं को गति देने के उद्देश्य से 12 IAS अफसरों के ट्रांसफर भी किए गए हैं।
34 जिलों के एसपी बदले
जयपुर ग्रामीण, श्रीगंगानगर, सीकर, कोटपूतली-बहरोड़, जोधपुर ग्रामीण, सवाईमाधोपुर, राजसमंद, फलोदी, पाली, डीग, प्रतापगढ़, ब्यावर, नागौर, कोटा शहर, कोटा ग्रामीण, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, बारां, झालावाड़, अलवर, सिरोही, डूंगरपुर, जालोर, डीडवाना-कुचामन, जैसलमेर, भरतपुर, करौली, भिवाड़ी, टोंक, धौलपुर, झुंझुनूं, सीकर, बालोतरा के एसपी बदले गए हैं।
खबर अपडेट हो रही है…