Video | Jaipur-Ajmer Highway Blast | 10 KM दूर तक सुनाई दी धमाकों की आवाज़; Gas Tanker में लगी आग

जयपुर-अजमेर हाईवे पर गैस से भरा टैंकर पलट गया है और लगातार तेज धमाकों की आवाजें आ रही हैं। टैंकर पलटने के बाद गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में आग लगने की भी खबरें हैं। धमाकों की आवाजें काफी दूर तक सुनी जा सकती है। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी और भय का माहौल हैं।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 8 October 2025, 12:44 AM IST

Jaipur: जयपुर-अजमेर हाईवे से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां पर गैस से भरा टैंकर पलट गया है और लगातार तेज धमाकों की आवाजें आ रही हैं।

मिली जानकारी के अनुसार आस-पास के वाहनों के भी इस हादसे की चपेट में आने की आशंका है। घटना हाइवे पर सावरदा पुलिया के पास की बताई जा रही घटना। दूदू समेत आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और फायर विभाग लगातार आग पर काबू करने की कोशिश में जुटा हैं।

टैंकर पलटने के बाद गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में आग लगने की भी खबरें हैं। धमाकों की आवाजें काफी दूर तक सुनी जा सकती है। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी और भय का माहौल हैं।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जताया दुख

घटना पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुख जताया है। उन्‍होंने जिला कलेक्‍टर और एसपी से बात की है और उन्‍हें सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। सीएम भजनलाल ने दुखद घटना में हर संभव मदद करने के निदेश दिए हैं। बताया जा रहा है कि 20 गाड़‍ियां इससे प्रभावित हुई हैं।

दूर तक सुनाई दी धमाकों की आवाज

आग लगते ही सिलेंडरों में एक के बाद एक धमाके शुरू हो गए जिनकी आवाज़ करीब 10 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। धमाकों के बाद कई सिलेंडर खेतों और आसपास की जगहों में गिरते देखे गए करीब 200 मीटर तक सिलेंडर उछलकर गिरे।

हादसे से बड़े नुकसान की आशंका है। बताया जा रहा है कि LPG गैस सिलेंडर से भरे ट्रक को ट्रेलर ने टक्कर मार दी, जिससे ट्रक पलट गया, जिससे बाद करीब 10 किलोमीटर दूर तक तेज धमाके सुनाई दे रहे हैं। हालांकि, ये हादसा बस्ती से थोड़ा दूर होना बताया जा रहा है।

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। दूदू, बगरू और किशनगढ़ से फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस ने हाईवे पर यातायात को रोक दिया है। पुलिस और दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।

यह हादसा दो ट्रकों में आमने-सामने की टक्कर के बाद हुआ, जिसके बाद एक ट्रक में आग लग गई। आग लगने के कारण गैस के सिलेंडर से भरा टैंकर भी पलट गया, जिससे लगातार तेज धमाके हो रहे हैं। आग से निकला धुएं का गुबार काफी दूर-दूर तक दिखाई दे रहा है।

Location : 
  • Jaipur

Published : 
  • 8 October 2025, 12:44 AM IST