Bhilwara: पीड़ित महिलाओं ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार, ये था मामला

राजस्थान के भीलवाड़ा में दो महिलाओं ने शुक्रवार को अभद्रता और जान से मारने की धमकी देने के आरोपी के खिलाफ पुलिस ने सुरक्षा की गुहार लगाई है। महिलाओं ने एसपी से मिल कर युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 19 December 2025, 5:27 PM IST

Bhilwara: जनपद के पालड़ी रोड स्थित हरिजन बस्ती में महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा को ज्ञापन सौंपकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई करने तथा सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है।

पीड़िता श्रीमती मीरा देवी (43) पत्नी रोशन लाल एवं श्रीमती कविता देवी (31) पत्नी राहुल गोरण, निवासी हरिजन बस्ती आर.सी. व्यास कॉलोनी ने आरोप लगाया है कि उनके मोहल्ले में रहने वाला गोविन्द मल्होत्रा (26), जो आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है, आए दिन लोगों को धमकाता रहता है।

ये था मामला

पीड़िताओं के अनुसार 18 दिसंबर की रात वे अपने परिवार व मोहल्ले की अन्य महिलाओं के साथ घर के बाहर बैठी थीं, तभी आरोपी गोविन्द मौके पर आया और गाली-गलौच करने लगा। आरोप है कि उसने महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की की, चोटी पकड़कर इज्जत व लज्जा भंग करने की कोशिश की। बीच-बचाव करने पहुंचे परिजनों को भी आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी और खुद को हिस्ट्रीशीटर बताते हुए हथियार होने का दावा किया।

Exclusive: भीलवाड़ा में ACB की बड़ी कार्रवाई, 11 लाख की रिश्वत लेते डॉक्टर गिरफ्तार

पीड़िताओं का यह भी आरोप है कि आरोपी ने पूरे मोहल्ले को आग लगाने और हत्या करने की धमकी देते हुए किसी भी कार्रवाई से न डरने की बात कही। घटना के बाद रात करीब साढ़े ग्यारह बजे पुलिस को सूचना दी गई, जिस पर पुलिस आरोपी को अपने साथ ले गई। इसके बाद पीड़ित पक्ष रिपोर्ट लेकर सुभाष नगर थाने पहुंचा, लेकिन आरोप है कि रिपोर्ट देने पहुंचे एक सरकारी कर्मचारी को पूरी रात थाने में बैठाए रखा गया और महिलाओं को बाहर निकाल दिया गया।

भीलवाड़ा में अवैध हथकड़ शराब पर बड़ा वार, आबकारी विभाग की दबिश से माफियाओं में हड़कंप

पीड़िताओं ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि इस गंभीर मामले में शीघ्र आरोपी एवं उसके परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई के आदेश दिए जाएं तथा उन्हें और उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए।

खबर अपडेट  हो रही है...

Location : 
  • Bhilwara

Published : 
  • 19 December 2025, 5:27 PM IST