कोतवाली थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर मुख्य सेक्टर में एक बड़ी लूट की घटना सामने आई है। साईं बाबा जनरल स्टोर के मालिक से उनके घर के बाहर लगभग 4 लाख रुपये और उनकी गाड़ी लूट ली गई। पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर जांच कर रही है।

भीलवाड़ा में व्यापारी से बड़ी लूट
Bhilwara: भीलवाड़ा के कोतवाली थाना इलाके के शास्त्री नगर मेन सेक्टर में सोमवार रात उस समय दहशत फैल गई, जब लुटेरों ने एक किराना स्टोर मालिक के घर के बाहर बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने न सिर्फ़ कारोबारी से लगभग चार लाख रुपये कैश लूटे, बल्कि पैसे से भरा उसका वाहन भी लेकर फरार हो गए। इस घटना से इलाके में डर का माहौल है, और स्थानीय कारोबारी समुदाय में गुस्सा साफ देखा जा सकता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शास्त्री नगर के रहने वाले और साईं बाबा जनरल स्टोर के मालिक नारायण दास मंगनानी सोमवार रात अपनी दुकान बंद करके घर लौट रहे थे। उनके एक्टिवा स्कूटर के स्टोरेज कंपार्टमेंट में लगभग चार लाख रुपये कैश थे। जैसे ही वह अपने घर पहुंचे, घात लगाकर बैठे लुटेरों ने उन्हें निशाना बनाया।
Bhilwara Breaking News: कोतवाली थाना क्षेत्र में शास्त्रीनगर मेन सेक्टर में हुई लूट की वारदात
व्यापारी से घर के बाहर बदमाशों ने स्कूटी समेत लूटा
पूरी घटना CCTV में हुई कैद #Bhilwara #Crime #CCTV #DynamiteNews @Bhilwara_Police pic.twitter.com/sustITYs0B
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) January 13, 2026
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वारदात को अंजाम देने के लिए करीब पांच लुटेरे दो अलग-अलग वाहनों से आए थे। लुटेरों ने अचानक कारोबारी को घेर लिया। सबसे पहले, उन्होंने नारायण दास मंगनानी को ज़मीन पर धक्का दे दिया, जिससे उन्हें प्रतिक्रिया करने का मौका ही नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने स्कूटर के स्टोरेज कंपार्टमेंट से कैश चुरा लिया।
लूट यहीं खत्म नहीं हुई। बताया जा रहा है कि कैश चुराने के बाद, लुटेरे पहचान या पीछा करने से बचने के लिए कारोबारी का वाहन भी अपने साथ ले गए। पूरी घटना कुछ ही मिनटों में हुई, और लुटेरे मौके से फरार हो गए। जब तक आसपास के लोगों को समझ आता कि क्या हुआ है, तब तक लुटेरे बहुत दूर जा चुके थे।
घटना की जानकारी मिलते ही, कोतवाली थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू करने के लिए पूरे इलाके को घेर लिया। पुलिस ने पीड़ित से पूछताछ की है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच शुरू कर दी है। पहली नज़र में, मामला एक सुनियोजित लूट का लग रहा है, जिससे पता चलता है कि बदमाशों को पहले से पता था कि कारोबारी के पास बड़ी रकम है।
इस घटना के बाद, शास्त्री नगर और आसपास के इलाकों के व्यापारियों में भारी गुस्सा है। व्यापारियों का कहना है कि इलाके में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस की गश्त नाकाफी है। देर रात दुकानें बंद करके घर लौटने वाले दुकानदारों की सुरक्षा पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। दोषियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सबूतों का इस्तेमाल किया जा रहा है। उनका यह भी दावा है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और लूटे गए पैसे और गाड़ी बरामद कर ली जाएगी।