उदयपुर में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू ट्रेलर टैंकर से भिड़ा, 4 लोगों की मौत, कई घायल

राजस्थान के उदयपुर-पिंडवाड़ा नेशनल हाई-वे पर रविवार शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस भीषण दुर्घटना में एक बेकाबू ट्रेलर ने टैंकर को टक्कर मार दी जिसकी चपेट में आने से कई कारें पलट गई, जिसमें बड़ी जनहानि होने की खबर है। हादसे के बाद हाई-वे पर अफरा-तफरी मच गई और यातायात लंबे समय तक बाधित रहा।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 14 December 2025, 10:59 PM IST

Udaipur: उदयपुर-पिंडवाड़ा नेशनल हाई-वे पर रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पत्थरों से भरा एक बेकाबू ट्रेलर ढलान में अनियंत्रित हो गया और एक टैंकर से टकरा गया। टैंकर की चपेट में फॉर्च्यूनर कार सहित तीन अन्य वाहन भी आपस में भिड़ गए। दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।  हादसे के बाद हाई-वे पर दोनों ओर करीब पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

हादसा उदयपुर–पिंडवाड़ा नेशनल हाई-वे पर गोगुंदा थाना क्षेत्र के पीर बावजी के समीप हुआ।

घायलों की पहचान प्रताप सिंह (65), गगांधर (40) और बंशीलाल (50) के रूप में हुई है। उन्हें गंभीर हालत में उदयपुर के एमबी अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं गुजरात के साबरकांठा निवासी विक्रम हीराजी ठाकुर (29) का गोगुंदा अस्पताल में उपचार जारी है। अन्य घायलों को भी प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई कारें

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।

हादसे की वजह

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हाई-वे पर चल रहे निर्माण कार्य के कारण सड़क को संकरा कर दिया गया है। इसी दौरान पत्थरों से भरा एक ट्रेलर ढलान पर बेकाबू हो गया और सामने चल रहे एक टैंकर से टकरा गया। इसके बाद पीछे से आ रही चार कारें भी एक के बाद एक दुर्घटना का शिकार हो गईं।

तेज टक्कर के चलते एक एसयूवी सड़क किनारे पलट गई और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार लोग अंदर ही फंस गए, जिन्हें बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

भीलवाड़ा पुलिस का बड़ा खुलासा: फर्जी कागजात से जमीन हड़पने वाला आरोपी गिरफ्तार, ऐसे चढ़ा हत्थे

फॉर्च्यूनर कार हुई चकनाचूर

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेलर में भरे पत्थर सड़क पर बिखर गए। इसके बाद पीछे से आ रही फॉर्च्यूनर कार और अन्य वाहन एक-एक कर दुर्घटनाग्रस्त होते चले गए। फॉर्च्यूनर कार टक्कर के बाद बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर पलट गई।

मृतकों को नहीं हुई शिनाख्त

पुलिस ने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत हुई है, जिनकी पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। सभी मृतकों के शव गोगुंदा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं।

पहले दिल लूटा और फिर पैसा: राजस्थानी छोरी ने यूपी के हैंडसम ट्रांसपोर्टर को लगाया 32 लाख का चूना, कभी लहंगा तो कभी शादी

शाम करीब 7.30 बजे पुलिस और प्रशासन की मदद से हाईवे से क्षतिग्रस्त वाहनों और बिखरे पत्थरों को हटाकर यातायात बहाल किया जा सका। पुलिस और प्रशासन की टीम क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात सुचारु करने के प्रयास में जुटी रही। देर तक हाई-वे पर वाहनों की कतारें लगी रहीं और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

 

 

  • Beta

Beta feature

 

Location : 
  • Udaipur

Published : 
  • 14 December 2025, 10:59 PM IST