Site icon Hindi Dynamite News

Parliament Monsoon Session Update: ऑपरेशन सिंदूर पर सोमवार को होगी चर्चा, हंगामे के बाद संसद की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

संसद के मानसून सत्र का बुधवार को तीसरा दिन है। दो दिन दोनों सदनों में जबरस्त हंगामा देखने को मिले। तीसरे दिन भी कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया।
Post Published By: Subhash Raturi
Published:
Parliament Monsoon Session Update: ऑपरेशन सिंदूर पर सोमवार को होगी चर्चा, हंगामे के बाद संसद की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र का आज बुधवार का तीसरा दिन है लेकिन दोनों सदनों की कार्यवाही में गतिरोध का सिलसिला जारी है। मानसून सत्र 21 जुलाई को शुरू हुआ था, जो 32 दिनों तक चलेगा। इस सत्र में सरकार कई नये बिल पेश करने वाली है जबकि विपक्ष कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति अपना रहा है। विपक्षी दल तमाम मुद्दों पर सरकार से सदन में खुली चर्चा करना चाहते हैं लेकिन गतिरोध के कारण यह सब अब तक संभव नहीं हो सका।

संसद के इस मौजूदा सत्र की कुल 21 बैठकें प्रस्तावित हैं। स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर 14 और 15 अगस्त को संसद की कार्यवाही नहीं होगी।

सत्र की शुरुआत के साथ ही पहले ही दिन लोकसभा में विपक्ष के नेताओं ने जमकर नारेबाजी की है। संसद के बाहर और अंदर दोनों जगहों पर विपक्षी नेता लगातार सरकार का घेराव कर रहे हैं।

Exit mobile version