अगर हिमाचल में भारी बर्फबारी से परेशान हैं तो सर्दियों में नॉर्थ ईस्ट का रुख करें। सिक्किम की राजधानी गंगटोक बर्फ, झीलों, नाथू ला पास और कंचनजंघा के नजारों के साथ बिना भीड़ और जाम के शानदार ट्रैवल डेस्टिनेशन है।

हिमाचल प्रदेश के शिमला, मनाली और अन्य हिल स्टेशनों में इन दिनों भारी बर्फबारी के कारण हालात मुश्किल बने हुए हैं। कई जगहों पर सड़कें बंद हैं और गाड़ियां जाम में फंसी हुई हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में टूरिस्ट अब हिमाचल की बजाय नॉर्थ ईस्ट का रुख कर रहे हैं। अगर आप सर्दियों में बर्फ, पहाड़, झरने और नेचर को करीब से देखना चाहते हैं, लेकिन भीड़ और परेशानी से बचना चाहते हैं, तो सिक्किम की राजधानी गंगटोक आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है। (Img Source: Google)
गंगटोक उन चुनिंदा हिल स्टेशनों में शामिल है जहां ठंड तो होती है, लेकिन मनाली-शिमला जैसी भारी बर्फबारी और ट्रैफिक की समस्या नहीं होती। साफ-सुथरी सड़कें, शांत वातावरण, व्यवस्थित टूरिज्म सिस्टम और स्थानीय लोगों की मेहमाननवाजी इसे फैमिली और कपल ट्रिप दोनों के लिए परफेक्ट बनाती है। यहां आप प्रकृति, संस्कृति और शांति का अनोखा मेल महसूस कर सकते हैं। (Img Source: Google)
समुद्र तल से करीब 12,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित छांगू झील (त्सोंगमो लेक) गंगटोक की सबसे मशहूर जगहों में से एक है। सर्दियों में यह झील बर्फ से घिरी रहती है, जिससे यहां का नजारा किसी पोस्टकार्ड जैसा लगता है। यहां याक की सवारी और पारंपरिक सिक्किमी ड्रेस में फोटो क्लिक करना टूरिस्ट को खूब पसंद आता है। (Img Source: Google)
भारत-चीन सीमा के पास स्थित नाथू ला पास एक हाई-एल्टीट्यूड बॉर्डर पॉइंट है। बर्फ से ढके पहाड़, तेज ठंडी हवाएं और भारतीय सेना की मौजूदगी इस जगह को खास बनाती है। यहां जाने के लिए परमिट जरूरी होता है, लेकिन अनुभव बेहद यादगार रहता है। (Img Source: Google)
सुबह-सुबह ताशी व्यू प्वाइंट से कंचनजंघा पर्वत श्रृंखला का सनराइज देखना किसी सपने जैसा अनुभव होता है। साफ मौसम में सुनहरी धूप में चमकती बर्फीली चोटियां फोटोग्राफी के शौकीनों को खासा आकर्षित करती हैं। (Img Source: Google)
दिल्ली से गंगटोक पहुंचने का सबसे आसान तरीका फ्लाइट है। नजदीकी एयरपोर्ट बागडोगरा है, जहां से टैक्सी द्वारा गंगटोक पहुंचा जा सकता है। ट्रेन से न्यू जलपाईगुड़ी (NJP) स्टेशन तक पहुंचकर वहां से टैक्सी या शेयर्ड जीप मिल जाती है। सड़क मार्ग से पहले सिलीगुड़ी पहुंचना होगा, फिर आगे का सफर आसान है। अगर आप सर्दियों में बिना फंसे, शांति और खूबसूरती के साथ पहाड़ों का मजा लेना चाहते हैं, तो इस बार हिमाचल नहीं, गंगटोक जरूर प्लान करें। (Img Source: Google)
गंगटोक का Flower Exhibition Centre सिक्किम के प्रसिद्ध ऑर्किड्स और मौसमी फूलों के लिए जाना जाता है। खासकर बसंत ऋतु में यह जगह रंगों से भर जाती है और नेचर लवर्स के लिए किसी जन्नत से कम नहीं होती। (Img Source: Google)
No related posts found.