Site icon Hindi Dynamite News

मधवलिया से मिठौरा तक हरियाली की हलचल, लेकिन असली वजह जानकर आप चौंक जाएंगे

प्रदेश सरकार द्वारा संचालित वृक्षारोपण अभियान 2025 के अंतर्गत बुधवार को महराजगंज जनपद में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शासन द्वारा नामित शासकीय प्रतिनिधि माननीय उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश ललित कला अकादमी गिरीश चन्द्र मिश्रा और अनुज कुमार झा ने विकास खंड मिठौरा और गोसदन मधवलिया का स्थलीय निरीक्षण किया।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
मधवलिया से मिठौरा तक हरियाली की हलचल, लेकिन असली वजह जानकर आप चौंक जाएंगे

Maharajganj: प्रदेश सरकार द्वारा संचालित वृक्षारोपण अभियान 2025 के अंतर्गत बुधवार को महराजगंज जनपद में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शासन द्वारा नामित शासकीय प्रतिनिधि माननीय उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश ललित कला अकादमी गिरीश चन्द्र मिश्रा और अनुज कुमार झा ने विकास खंड मिठौरा और गोसदन मधवलिया का स्थलीय निरीक्षण किया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार निरीक्षण के दौरान सदर विधायक, विधायक सिसवा, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी ग्राम हरखोड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने चल रहे वृक्षारोपण अभियान का अवलोकन किया। सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा हरिशंकरी पद्धति के तहत पीपल, पाकड़ और बरगद के पौधे लगाए गए। इस दौरान बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों, ग्रामीणों और स्थानीय नागरिकों ने भी पौधरोपण कर अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मा. उपाध्यक्ष ने कहा कि, “प्रकृति का संतुलन बनाए रखने में पेड़-पौधों की भूमिका महत्वपूर्ण है। जो पौधे लगाए गए हैं, उनकी सुरक्षा हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।” उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि वे पौधों की देखभाल नियमित रूप से करें और उन्हें सुरक्षित रखें।

विधायक सिसवा ने कहा कि यह अभियान एक जन अभियान बन चुका है और इसमें हर नागरिक की भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने अधिकारियों से पौधों की सुरक्षा हेतु पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित करने का अनुरोध किया।

बीडीओ मिठौरा राहुल सागर ने जानकारी दी कि अमृत सरोवर के किनारे “एकता वन” की स्थापना की गई है, जिसमें आज जिलाधिकारी के निर्देश पर 350 से अधिक पौधों का रोपण किया गया।

कार्यक्रम के बाद सभी अधिकारी गोसदन मधवलिया पहुंचे, जहां गायों को गुड़, चना और केला खिलाकर सभी ने पौधरोपण किया। बीडीओ निचलौल शमा सिंह ने बताया कि वहां “अमृत वन” के अंतर्गत लगभग 5000 पौधे लगाए गए हैं।

नोडल अधिकारी अनुज कुमार झा ने गोसदन में वर्मी कंपोस्ट पिट, गोकास्ट और पशुशेड का निरीक्षण किया तथा वर्मी कंपोस्ट के गुणवत्ता परीक्षण हेतु प्रतिष्ठित संस्थान से जांच कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी बी.एन. सिंह, पीडी रामदरश चौधरी, एसडीएम निचलौल नंद प्रकाश मौर्य सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे। वृक्षारोपण अभियान को लेकर आम जनमानस में उत्साह का वातावरण देखने को मिला।

पौधों की छांव में छिपा संदेश! एडीआर सेंटर में हुआ विशेष आयोजन, खुद पहुंचे जनपद न्यायाधीश

Exit mobile version