Site icon Hindi Dynamite News

रायबरेली: सड़क पार कर रही महिला को कार ने मारी टक्कर, मौके पर ही दर्दनाक मौत

रायबरेली के नसीराबाद स्थित साधन सहकारी समिति में शुक्रवार को खाद लेने के लिए बड़ी संख्या में किसान जमा हुए। सुबह से ही लंबी कतारों में खड़े किसानों को खाद न मिलने की चिंता सताने लगी। भारी भीड़ और अव्यवस्था के चलते स्थिति बिगड़ गई, जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सख्त रवैया अपना लिया।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
रायबरेली: सड़क पार कर रही महिला को कार ने मारी टक्कर, मौके पर ही दर्दनाक मौत

Raebareli: रायबरेली जनपद के हरचंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्यारेपुर गांव में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 23 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

जानकारी के मुताबिक, मृतका की पहचान डलमऊ निवासी आराधना चौधरी के रूप में हुई है। वह हरचंदपुर क्षेत्र में किराये पर रह रही थीं। शुक्रवार की सुबह आराधना किसी कार्य से सड़क पार कर रही थीं, तभी लखनऊ की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

कार की रफ्तार ने छीनी जान

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि महिला कुछ समझ पाती, उससे पहले ही वह हवा में उछलकर सड़क पर जा गिरी। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें पास के अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

प्रयागराज जा रहे थे कार सवार

हादसे को लेकर शुरुआती जांच में पता चला है कि कार सवार लोग लखनऊ से प्रयागराज किसी अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। रास्ते में प्यारेपुर के पास यह दुर्घटना हुई। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया, जबकि कार को ग्रामीणों ने रोक लिया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, जांच जारी

घटना की जानकारी मिलते ही हरचंदपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश में छानबीन शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में IPC की संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया जाएगा, और आरोपी चालक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रायबरेली: प्राइवेट अस्पतालों में प्रसव कराने पर आशाओं पर होगी सख्त कार्रवाई

गांव में गम का माहौल

महिला की मौत की खबर फैलते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। मृतका के परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण लगाने और सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है। यह हादसा एक बार फिर से यह सवाल खड़ा करता है कि आखिर सड़क सुरक्षा को लेकर कितनी गंभीर है व्यवस्था? रोजाना हो रहे ऐसे हादसे कब रुकेंगे, यह सवाल अब जवाब मांग रहा है।

Raebareli News: पीड़ितों से मिला सपा प्रतिनिधि मंडल, समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया

Exit mobile version