Site icon Hindi Dynamite News

सोनौली नगर पंचायत में भ्रष्टाचार का भंडाफोड़, सभासदों ने की मुख्यमंत्री से शिकायत, कमिश्नर को जांच के आदेश

नगर पंचायत सोनौली में भारी भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितताओं का मामला सामने आया है। नगर पंचायत के कई सभासदों ने अध्यक्ष मोहम्मद हबीब खान और अधिशासी अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की है।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
सोनौली नगर पंचायत में भ्रष्टाचार का भंडाफोड़, सभासदों ने की मुख्यमंत्री से शिकायत, कमिश्नर को जांच के आदेश

महराजगंज: नगर पंचायत सोनौली में भारी भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितताओं का मामला सामने आया है। नगर पंचायत के कई सभासदों ने अध्यक्ष मोहम्मद हबीब खान और अधिशासी अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की है। सभासदों का कहना है कि नगर पंचायत में बिना बोर्ड बैठक बुलाए मनमाने ढंग से कार्यों का संचालन हो रहा है और सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है।

शिकायती पत्र में आरोप लगाया गया है कि 24 सितंबर 2024 के बाद से आज तक कोई बोर्ड बैठक नहीं बुलाई गई, न ही किसी प्रकार की कार्ययोजना पारित की गई। इसके बावजूद विकास कार्यों के नाम पर धन की निकासी की जा रही है। सभासदों ने आरोप लगाया कि नगर पंचायत अध्यक्ष ने अपने चहेतों को आउटसोर्सिंग के माध्यम से नियुक्त किया और उनके माध्यम से बिना कार्य कराए वेतन आहरित किया जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार आरोप है कि अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी की मिलीभगत से सरकारी खजाने से फर्जी तरीके से धन निकाला जा रहा है। यह कार्य न केवल उत्तर प्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1916 का उल्लंघन है, बल्कि शासन के वित्तीय दिशा-निर्देशों के खिलाफ भी है। कई मौकों पर नगद निकासी भी की गई, जबकि राज्य सरकार के स्पष्ट निर्देश हैं कि कोई भी राशि नगद न निकाली जाए।

दादाजी वाली स्कूटी नए अवतार में लॉन्च, अब चाबी नहीं इस चीज से होगी स्टार्ट, जानें कीमत और फीचर्स

सभासदों ने मांग की है कि इस पूरे प्रकरण की जांच गोरखपुर मंडलायुक्त से कराई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने यह भी आग्रह किया कि नगर पंचायत सोनौली के वित्तीय अधिकार तत्काल प्रभाव से सीज किए जाएं ताकि शासकीय धन की बंदरबांट को रोका जा सके।

Chess World Cup: चैंपियन बनने के बाद मां को गले लगाकर खूब रोईं दिव्या, VIDEO में देखें जीत के पल

मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में सभासद राजकुमार नायक, प्रदीप नायक, सागर धवल, रीना देवी, बिनय यादव, कमरुद्दीन और करम हुसैन शामिल थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कमिश्नर को जांच के निर्देश दिए हैं।

ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में गरमाया माहौल, मोदी विरोधी पर बरसे विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर; कही ये बड़ी बात

Exit mobile version