Hardoi: जिलाधिकारी अनुनय झा के कुशल नेतृत्व और निर्देशन में हरदोई जनपद लगातार आगे बढ़ते हुए शानदार प्रदर्शन कर रहा है। सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में हरदोई ने मंडल में पहला और राज्य में चौथा स्थान हासिल किया है।
2015 बैच के आईएएस अधिकारी अनुनय झा ने जिलाधिकारी के रूप में मई 2025 में हरदोई की कमान संभाली थी। इससे पहले वे महराजगंज के डीएम रहे। डीएम के रूप में उनके कुशल निर्देशन में महराजगंज जनपद ने तब पहली बार ऊंची छलांग लगाते हुए सीएम डैशबोर्ड पर उत्तर प्रदेश में पहली रैंकिंग हासिल की थी।
हरदोई के जिलाधिकारी बनते ही अनुनय झा ने विकास योजनाओं के क्रियान्यवन व प्रबंधन पर खास ध्यान दिया, जिसका नतीजा यह हुआ कि एक माह के अंदर ही हरदोई के प्रदर्शन में शानदार उछाल दर्ज की की।
जून माह में सीएम डैशबोर्ड पर हरदोई ने राजस्व व विकास से सम्बंधित विभागों के समन्वित प्रयासों से प्रदेश में 8वीं रैंक प्राप्त की। तब जिले ने राजस्व में 9वीं व विकास में 13वीं रैंक प्राप्त कर जनपद ने ऊँची छलांग लगायी।
सीएम डैशबोर्ड की ताजा रिपोर्ट में राजस्व और विकास योजनाओं के संयुक्त मूल्यांकन में हरदोई जनपद को मंडल में पहला और राज्य में चौथा स्थान मिलने पर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों व जनपदवासियों को बधाई दी है।
प्रदेश में शानदार प्रदर्शन पर जिलाधिकारी अनुनय झा ने सभी अधिकारियों को बधाई दी है। हरदोई डीएम के अधिकृत एक्स हैंडल पर लिखा है कि ‘सीएम डैशबोर्ड में जनपद की प्रदेश में 4थी रैंक व मण्डल में प्रथम रैंक प्राप्त होने पर राजस्व व विकास की सम्पूर्ण टीम को हार्दिक बधाई’।

