Site icon Hindi Dynamite News

RO/ARO परीक्षा की तैयारी को लेकर प्रशासन सतर्क, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

जनपद में आगामी RO/ARO परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है। परीक्षा के सफल, शांतिपूर्ण और नकलविहीन संचालन के उद्देश्य से जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने शनिवार को संयुक्त रूप से शहर के कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
RO/ARO परीक्षा की तैयारी को लेकर प्रशासन सतर्क, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

Maharajganj: जनपद में आगामी RO/ARO परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है। परीक्षा के सफल, शांतिपूर्ण और नकलविहीन संचालन के उद्देश्य से जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने शनिवार को संयुक्त रूप से शहर के कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जिन प्रमुख परीक्षा केंद्रों का दौरा किया गया, उनमें महराजगंज इंटरमीडिएट कॉलेज, दिग्विजयनाथ इंटर कॉलेज (चौक), लिटिल फ्लावर स्कूल, बिशप अकैडमी और सेंट जोसेफ अकैडमी शामिल हैं। अधिकारियों ने प्रत्येक केंद्र पर साफ-सफाई, कक्षों की व्यवस्था, बिजली और पेयजल की उपलब्धता, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, बैठने की व्यवस्था, प्रवेश एवं निकास द्वार की स्थिति आदि का गहन अवलोकन किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं परीक्षा नियामक प्राधिकरण द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप होनी चाहिए ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी पाए जाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जिले में आगामी परीक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क और सक्रिय हो गया है। परीक्षा के सुचारु संचालन और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा से लेकर व्यवस्थापन तक कई अहम निर्देश जारी किए हैं। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को पूर्णतः पुख्ता किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। इसके साथ ही, परीक्षा के दौरान शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। इसके लिए खुफिया तंत्र को भी सक्रिय किया गया है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई की जा सके।

वहीं, जिलाधिकारी ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों और विद्यालय प्रबंधकों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे परीक्षा की सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर लें। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं, जैसे बैठने की उचित व्यवस्था, पेयजल और साफ-सफाई, सुनिश्चित होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि परीक्षा के दौरान कोई भी अव्यवस्था सामने आती है तो उसके लिए संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की यह तैयारियां परीक्षा को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।

Exit mobile version