संसद का शीतकालीन सत्र अंतिम सप्ताह में है। लोकसभा में आज 11 बजे से प्रश्नकाल, राज्यसभा में कई अहम बिलों पर चर्चा। सरकार की नजर महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराने पर। डाइनामाइट न्यूज़ लाइव ब्लॉग से सभी संसदीय अपडेट पढ़ें।

संसद सत्र 2025 लाइव
नरेंद्र मोदी सरकार मनरेगा को समाप्त करके उसकी जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून लाने की तैयारी में है। सूत्रों के अनुसार, सरकार ने लोकसभा सदस्यों को बिल का ड्राफ्ट भेजा है। यह नया कानून ‘विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) बिल, 2025’ के नाम से पेश होगा। इसका उद्देश्य ‘विकसित भारत @2047’ के राष्ट्रीय विजन के तहत ग्रामीण विकास का एक नया ढांचा तैयार करना है। यह मौजूदा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, 2005 को समाप्त कर देगा और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार और आजीविका को सुनिश्चित करेगा।
तृणमूल कांग्रेस सांसद सौगत राय ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत को ‘डेड इकोनॉमी’ कहने पर सरकार को कड़ा जवाब देने की मांग की। उन्होंने रुपये की गिरावट और इसके प्रभाव पर चिंता जताई, बताया कि डॉलर के मुकाबले रुपया 89.12 से 89.46 पर आ गया है। इसके अलावा, सौगत राय ने मानव विकास सूचकांक में भारत की रैंक 130 और मनरेगा के तहत पश्चिम बंगाल के वंचित रहने के मुद्दे को भी उठाया। उन्होंने कहा कि इससे पेट्रोलियम सहित सभी आयात महंगे होंगे और ट्रेड समझौते पर असर पड़ेगा।
राज्यसभा में कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह के भाषण के दौरान हंगामा हो गया, जब उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कभी आरएसएस के सदस्य नहीं रहे। सत्तापक्ष ने इसका विरोध किया। केंद्रीय कानून मंत्री ने खड़े होकर कहा कि दिग्विजय सिंह अमित शाह के भाषण का गलत प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और उसके आशय को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं। हंगामे के कारण चर्चा बाधित हो गई।
सरकार इस सप्ताह संसद में बीमा क्षेत्र में FDI सीमा 74% से बढ़ाकर 100% करने वाला बिल पेश करने की तैयारी में है। ‘सबका बीमा, सबकी रक्षा (बीमा कानून संशोधन) अधिनियम, 2025’ के तहत बीमा अधिनियम 1938, LIC अधिनियम 1956 और IRDAI अधिनियम 1999 में संशोधन प्रस्तावित है। बिल के अनुसार, कंपनी के शीर्ष पदों में से कम से कम एक भारतीय नागरिक होना अनिवार्य रहेगा। यह बिल गैर-बीमा कंपनियों को बीमा कंपनियों में विलय की अनुमति भी देगा। इसका उद्देश्य 2047 तक हर भारतीय को बीमा कवर उपलब्ध कराना है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इसे शुक्रवार को मंजूरी दी
बीजेपी सांसद समिक भट्टाचार्य ने बंगाल की वोटर लिस्ट में कथित घुसपैठियों को लेकर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि एसआईआर के जरिए अन्य 12 राज्यों में काम चल रहा है, लेकिन बंगाल में हंगामा क्यों? भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि कुछ लोग घुसपैठियों को बचाना चाहते हैं, जिससे टीएमसी और बीजेपी सदन में आमने-सामने आ गए।
केंद्र सरकार ने सोमवार को लोकसभा में विकसित भारत शिक्षा अधिष्ठान बिल, 2025 पेश किया। इस बिल के तहत UGC, AICTE और NCTE की जगह एक नया अम्ब्रेला कमीशन बनाने का प्रस्ताव है, जिससे हायर एजुकेशन रेगुलेटरी सिस्टम में बड़ा बदलाव होगा। बिल पेश होते ही विपक्ष ने इसका विरोध करते हुए लोकसभा में जमकर हंगामा किया।
लोकसभा में दोपहर दो बजे कार्यवाही शुरू होने के बाद परमाणु ऊर्जा से जुड़े विधेयक को पेश किया गया। सरकार का कहना है कि इससे ऊर्जा क्षेत्र को मजबूती मिलेगी। वहीं, राज्यसभा में चुनाव सुधार से जुड़े मुद्दों पर चर्चा चल रही है, जिसमें मतदान प्रक्रिया और पारदर्शिता को लेकर सदस्यों ने अपने विचार रखे।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान आज लोकसभा में विकसित भारत शिक्षा अधिष्ठान विधेयक पेश करेंगे। इस विधेयक के जरिए यूजीसी, एआईसीटीई और एनसीटीई को एक ही संस्थान के तहत लाने का प्रस्ताव है। सरकार का कहना है कि इससे उच्च शिक्षा व्यवस्था सरल, पारदर्शी और प्रभावी होगी तथा नियामक ढांचे में सुधार आएगा।
ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज लोकसभा में विकसित भारत-गारंटी फॉर रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) विधेयक पेश करेंगे। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 125 दिन के रोजगार की गारंटी दी जाएगी। प्रस्ताव के अनुसार मनरेगा का नाम बदलकर अब विकसित भारत की राम जी किया जाएगा। सरकार का दावा है कि इससे ग्रामीण रोजगार और आजीविका को मजबूती मिलेगी।
कांग्रेस रैली में पीएम मोदी के खिलाफ कथित नारों को लेकर संसद में हंगामे पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि मंच से ऐसा कुछ नहीं हुआ और यह स्पष्ट नहीं है कि नारा किसने लगाया। प्रियंका ने सवाल उठाया कि फिर इसे संसद में क्यों उठाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तापक्ष जानबूझकर सदन की कार्यवाही नहीं चलाना चाहता और प्रदूषण जैसे गंभीर मुद्दों पर चर्चा से बच रहा है।
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने जेपी नड्डा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा लोगों का ध्यान दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण जैसे अहम मुद्दों और कांग्रेस रैली की भारी प्रतिक्रिया से हटाना चाहती है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि संसदीय मामलों के मंत्री किरण रिजिजू अब असंसदीय मामलों के मंत्री बन गए हैं। टैगोर ने कहा कि विपक्ष संसद चलाना चाहता है, लेकिन सत्तापक्ष सदन नहीं चलने दे रहा।
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कांग्रेस रैली में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कथित नारेबाजी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मंच से किसी भी कांग्रेस नेता ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह नारा भीड़ में मौजूद किसी व्यक्ति या कार्यकर्ता ने लगाया होगा, जिसकी पहचान स्पष्ट नहीं है। प्रियंका गांधी ने सवाल उठाया कि जब यह तय ही नहीं है कि नारा किसने लगाया, तो इसे संसद में मुद्दा क्यों बनाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तापक्ष जानबूझकर सदन की कार्यवाही नहीं चलाना चाहता। प्रियंका ने यह भी कहा कि विपक्ष दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण जैसे गंभीर मुद्दे पर चर्चा चाहता था, लेकिन सरकार उस पर भी बहस से बच रही है।
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि दिल्ली रैली में पीएम मोदी के खिलाफ कथित नारे को लेकर भाजपा का नाटक बेसबुनियाद है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस रैली सफल रही और पार्टी नेता हमेशा मर्यादित भाषा का प्रयोग करते हैं, जबकि भाजपा में कभी-कभी अस्वीकार्य शब्दों का इस्तेमाल होता रहा है। वेणुगोपाल ने भाजपा की आलोचना को राजनीतिक दुरुपयोग बताया।
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि हालात पहले से और गंभीर हो गए हैं और इसे लेकर चर्चा जरूरी है। प्रियंका गांधी ने इस मुद्दे पर कार्रवाई के लिए अधिसूचना (नोटिस) पेश करने की बात भी कही, ताकि समाधान निकाला जा सके।
केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और विपक्ष के नेता राहुल गांधी को कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को कथित धमकी देने के लिए माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने इसे अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद बताया। रीजीजू ने कहा कि प्रधानमंत्री की कब्र खोदने की धमकी देना पूरी तरह अस्वीकार्य है और यह राजनीतिक सभ्यता के खिलाफ है।
सत्तापक्ष के विरोध के चलते राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार को शुरू होने के कुछ मिनट बाद स्थगित कर दी गई। कांग्रेस की रैली में पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने को लेकर विपक्ष और सत्ता पक्ष में तनातनी के कारण सत्र दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित किया गया। चर्चा फिलहाल स्थगित रही।
संसद में पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस के नारे पर सत्ता पक्ष बिफरा। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तत्काल माफी की मांग की और कड़े कार्रवाई का आह्वान किया।
संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हो गई। सांसद विभिन्न मुद्दों पर सरकार से जवाब मांग रहे हैं। सत्र में कई अहम बिल और प्रस्तावों पर भी चर्चा हो सकती है।
केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (लालन) सिंह ने कहा कि कांग्रेस की 'वोट चोरी' रैली में पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी उनकी भाषा और संस्कृति का हिस्सा है। उन्होंने दावा किया कि जनता अब कांग्रेस पर भरोसा नहीं कर रही, इसलिए वे बेतुके आरोप लगा रही हैं। वहीं, भाजपा के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन को उन्होंने युवा, मेहनती और बिना प्रचार के काम करने वाला नेता बताया और उम्मीद जताई कि वह जिम्मेदारी अच्छे से निभाएंगे।
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने लोकसभा में एडजॉर्नमेंट मोशन नोटिस देकर दिल्ली और एनसीआर में गंभीर वायु प्रदूषण पर चर्चा कराने की मांग की। उन्होंने सरकार से इस मुद्दे पर ठोस कदम उठाने और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की अपील की। सांसद का कहना है कि बढ़ते प्रदूषण से जनता की स्वास्थ्य सुरक्षा को गंभीर खतरा है।
लोकसभा में राजद सांसद मनोज कुमार झा ने चुनावी निष्पक्षता पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी पार्टियों और उम्मीदवारों के लिए बराबर अवसर सुनिश्चित होना चाहिए। झा ने असंवैधानिक सुरक्षा और ईवीएम के इस्तेमाल पर भी चिंता जताई, कहा कि इससे जवाबदेही और पारदर्शिता प्रभावित होती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष और भरोसेमंद होनी चाहिए। उनका कहना था कि चुनाव आयोग का काम मशीनों का रखवाला बनना नहीं, बल्कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करना है। झा ने चुनाव प्रणाली में सुधार की आवश्यकता पर भी बल दिया।
संसद में केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कांग्रेस रैली में पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी को लेकर कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष और विपक्ष के नेता देशवासियों से माफी मांगें। रिजिजू ने याद दिलाया कि 2014 में बीजेपी सांसद निरंजन ज्योति ने विपक्ष पर गलत शब्द इस्तेमाल किए थे, जिस पर पीएम मोदी ने उन्हें तुरंत माफी दिलवाई थी। उन्होंने जोर देकर कहा कि लोकतंत्र में भाषा का स्तर सभी के लिए महत्वपूर्ण है। भाजपा-एनडीए कभी किसी के माता-पिता या स्वास्थ्य पर अपशब्द नहीं बोलते। वे राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी हो सकते हैं, लेकिन हमेशा एक-दूसरे की भलाई की कामना करते हैं।
New Delhi: संसद का शीतकालीन सत्र आज से अपने अंतिम सप्ताह में प्रवेश कर गया है। लोकसभा में आज सुबह 11 बजे से प्रश्नकाल की शुरुआत होगी, जिसमें सांसद अपने सवालों के माध्यम से सरकार से जवाब मांगेंगे। वहीं, राज्यसभा में भी कई महत्वपूर्ण विधायी प्रस्ताव सूचीबद्ध हैं। सरकार की प्राथमिकता कुछ अहम बिलों को पारित कराने पर है, जिनका देश की नीतियों और अर्थव्यवस्था पर बड़ा असर पड़ेगा। विशेषज्ञों का मानना है कि सत्र के अंतिम सप्ताह में सदनों में लंबी बहस और वोटिंग की संभावना बनी रहेगी।
संसद के सदस्यों के बीच इन विधेयकों पर चर्चा के अलावा सवाल-जवाब और विधायी प्रक्रियाओं की भी निगरानी रखी जाएगी। डाइनामाइट न्यूज़ के लाइव ब्लॉग के माध्यम से पाठक लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही, प्रस्तावित बिलों की स्थिति और संसद से जुड़े अन्य अपडेट रियल टाइम में जान सकते हैं।