उत्तर भारत में सर्दी का कहर बरकरार, वायु प्रदूषण और कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें; कई उड़ानें रद्द

उत्तर भारत में भीषण सर्दी और घने कोहरे के कारण यातायात और हवाई यात्रा प्रभावित हो रही है। दिल्ली और अन्य शहरों में वायु प्रदूषण के स्तर में वृद्धि हुई है। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 21 December 2025, 7:23 AM IST

New Delhi: उत्तर भारत में इस समय सर्दी की स्थिति बेहद खराब हो गई है। शनिवार को पहाड़ों से लेकर मैदानों तक सर्द हवाओं ने कंपकंपी छुड़ा दी और पूरे क्षेत्र में ठंड का असर बढ़ गया। खासकर दिल्ली और आसपास के इलाकों में घना कोहरा और वायु प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, इस ठंड और कोहरे का असर अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकता है।

दिल्ली में भारी कोहरा और प्रदूषण

दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में ठंड के साथ-साथ जहरीली धुंध ने लोगों को परेशान कर रखा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शनिवार शाम 398 तक पहुंच गया, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है। यह स्थिति एनसीआर के अन्य क्षेत्रों में भी देखी गई। नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा जैसे शहरों में भी एक्यूआई खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका था। ऐसे में लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है और स्वास्थ्य पर भी इसका नकारात्मक असर पड़ सकता है।

यातायात में रुकावटें

घने कोहरे और धुंध के कारण दिल्ली-एनसीआर में सड़क यातायात की रफ्तार धीमी हो गई है। दृश्यता कम होने के कारण वाहन रेंगते हुए चलते नजर आए। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर भी 129 उड़ानें रद्द हो गईं। इनमें से 63 प्रस्थान और 66 आगमन वाली उड़ानें थीं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी उड़ान की स्थिति की जानकारी पहले से ले लें।

Delhi-NCR में कड़ाके की सर्दी ने दी दस्तक: दिन के तापमान में गिरावट, कोहरे पर येलो अलर्ट

दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट

राजधानी दिल्ली में शनिवार को मौसम विभाग ने सर्दी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आने वाले दिनों में ठंड और कोहरे की स्थिति में और इजाफा हो सकता है। दिल्ली में कोहरा और बादल छाए रहने के कारण धूप भी नहीं निकल पा रही है, जिससे दिनभर का तापमान और गिर रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, यह स्थिति 22 दिसंबर तक रह सकती है।

उत्तर प्रदेश में घना कोहरा

उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भी शनिवार को दृश्यता शून्य रही। गाजियाबाद, कानपुर, आगरा और प्रयागराज जैसे शहरों में लोगों को बेहद मुश्किल हालात का सामना करना पड़ा। बरेली और झांसी में दृश्यता 50 मीटर से भी कम रह गई। मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में रेड अलर्ट जारी किया है।

कश्मीर में चिल्लेकलां का आगमन

कश्मीर घाटी में 40 दिनों तक चलने वाली कड़क सर्दी की चिल्लेकलां रविवार से शुरू हो गई है। इस दौरान, श्रीनगर और आसपास के इलाकों में शून्य से नीचे तापमान रहेगा और ठंड बढ़ेगी। कश्मीर में आने वाले दिनों में बर्फबारी का भी अनुमान है, जिससे वहां की सर्दी और बढ़ने की संभावना है।

UP Weather Alert: यूपी में सर्दी और कोहरे का कहर, रात में जमा देने वाली ठंड तो सुबह विजिबिलिटी शून्य के करीब

हिमाचल में बर्फबारी की संभावना

हिमाचल प्रदेश और कश्मीर घाटी में तापमान में गिरावट देखी गई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान इन क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है। चंबा और लाहौल-स्पीति के ऊंचाई वाले इलाकों में भी हल्के हिमपात की संभावना है। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अगले चार दिनों तक बर्फबारी का अनुमान है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है।

इंडिगो एयरलाइन की एडवाइजरी

इंडिगो एयरलाइन ने शनिवार को एक एडवाइजरी जारी की, जिसमें यात्रियों को घने कोहरे के चलते उड़ानों में देरी या समय-सारिणी में बदलाव की चेतावनी दी गई है। एयरलाइन ने कहा कि मौसम की स्थिति पर पूरी तरह से नजर रखी जा रही है और यात्रियों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 21 December 2025, 7:23 AM IST