Site icon Hindi Dynamite News

राहुल गांधी की सिक्योरिटी पर क्यों मचा बवाल? जानें क्यों CRPF ने कांग्रेस अध्यक्ष को लिखा पत्र

इन दिनों लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी की सिक्योरिटी को लेकर बवाल मचा हुआ हैं। सीआरपीएफ के लेटर ने एक बार फिर उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लिखी चिट्ठी में सीआरपीएफ प्रमुख ने राहुल गांधी के सिक्योरिटी प्रोटोकॉल तोड़ने की शिकायत की है।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
राहुल गांधी की सिक्योरिटी पर क्यों मचा बवाल? जानें क्यों CRPF ने कांग्रेस अध्यक्ष को लिखा पत्र

New Delhi: इन दिनों लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी की सिक्योरिटी को लेकर बवाल मचा हुआ हैं। सीआरपीएफ के लेटर ने एक बार फिर उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लिखी चिट्ठी में सीआरपीएफ प्रमुख ने राहुल गांधी के सिक्योरिटी प्रोटोकॉल तोड़ने की शिकायत की है। इस लेटर में बताया गया है कि राहुल गांधी को Z Plus (ASL) का सिक्योरिटी कवर मिला है।

सीआरपीएफ के वीवीआईपी सिक्योरिटी चीफ सुनील जुनेजा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी को पत्र लिखकर चिंता जताई है। एजेंसी का कहना है कि राहुल गांधी बार-बार सुरक्षा प्रोटोकॉल तोड़ते हैं। वह लगातार अपनी सिक्योरिटी को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं, खासकर जब वह विदेश दौरों पर जाते हैं। जिसकी वजह से सीआरपीएफ को सिक्‍योरिटी प्लानिंग में दिक्कत होती है और हाई-रिस्क प्रोटेक्टेड पर्सन की सेफ्टी को खतरा हो सकता है। नियमों के मुताबिक, जो भी वीवीआईपी विदेश दौरा करता है, उसकी जानकारी 15 दिन पहले सिक्योरिटी एजेंसी को देनी होती है।

राहुल गांधी का सिक्योरिटी कवर

जेड प्‍लस (ASL) के सुरक्षा घेरे में सीआरपीएफ के साथ-साथ स्‍थानीय पुलिस और इंटेलिजेंस यूनिट्स की टीम भी शामिल होती है। जब भी राहुल गांधी को कहीं आना जाना होता है तो सीआरपीएफ की टीम लोकल पुलिस और इंटेलिजेंस यूनिट्स के साथ मिलकर उस जगह की रेकी करती है। जेड प्‍लस (ASL) के सुरक्षा घेरे में बुलेटप्रूफ गाड़ियां, जैमर और एंटी-सैबोटेज चेक्स भी शामिल होते हैं।

Exit mobile version