Site icon Hindi Dynamite News

iPhone 17 सीरीज खरीदने वाले परेशान, सामने आई मोबाइल की सबसे बड़ी प्रॉब्लम

iPhone 17 सीरीज की बिक्री शुरू होते ही कुछ ग्राहकों को iPhone Air के कैमरा में तकनीकी खामी (बग) का सामना करना पड़ा है। खास तौर पर LED डिस्प्ले की तस्वीरें लेते समय तस्वीरों में काले हिस्से, सफेद लकीरें और डिस्टॉर्शन दिख रहा है। Apple ने भी इस बग की पुष्टि की है और इसे सॉफ्टवेयर से जुड़ी समस्या बताया है, जिसका समाधान जल्द अपडेट के जरिए किया जाएगा।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
iPhone 17 सीरीज खरीदने वाले परेशान, सामने आई मोबाइल की सबसे बड़ी प्रॉब्लम

New Delhi: Apple iPhone 17 सीरीज को लॉन्च हुए अभी ज्यादा समय नहीं बीता है और इस नई सीरीज का पहला कैमरा बग सामने आ गया है। iPhone 17 Air जिसे कंपनी ने “सबसे पतला और हल्का iPhone” बताया है, उसमें कैमरा से फोटो खींचते समय गड़बड़ी देखी जा रही है।

कैमरा में आ रही दिक्कत क्या है?

iPhone 17 Air को रिव्यू कर रहे एक प्रमुख टेक जर्नलिस्ट ने इस खामी की जानकारी सबसे पहले दी। उन्होंने बताया कि जब वह किसी LED डिस्प्ले जैसे कि स्टेज या कॉन्सर्ट स्क्रीन की फोटो ले रहे थे तो तस्वीरों में कुछ हिस्से काले डिब्बों, सफेद लकीरों या अजीब ब्लॉक्स के रूप में दिखाई दे रहे थे।जांच में सामने आया कि हर 10 में से 1 तस्वीर इस बग से प्रभावित हो रही है। हालांकि, यह दिक्कत सिर्फ कुछ विशेष परिस्थितियों में जैसे खास लाइटिंग और डिस्प्ले एंगल पर सामने आ रही है। यह एक हार्डवेयर की बजाय सॉफ्टवेयर संबंधी खामी मानी जा रही है।

“मेरा बेटा चोर नहीं था”: न्याय की आस में बरेली से मैनपुरी पहुंचा पीड़ित परिवार, पढ़ें पूरी खबर

Apple ने की पुष्टि, जल्द आएगा फिक्स

Apple ने इस समस्या की पुष्टि करते हुए बताया कि यह एक सॉफ्टवेयर बग है, जो कुछ विशिष्ट लाइटिंग कंडीशन्स में कैमरा प्रोसेसिंग एल्गोरिद्म से जुड़ा है। इसको लेकर फिक्स तैयार कर लिया गया है और आने वाले iOS अपडेट में इसे रोल आउट कर दिया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया कि यह अपडेट कब तक जारी किया जाएगा।

iPhone 17 Air में क्या है खास?

Apple ने इस बार अपने प्लस मॉडल को हटाकर नया iPhone 17 Air पेश किया है। यह फोन न सिर्फ कंपनी का सबसे पतला iPhone (मात्र 5.6mm) है, बल्कि इसमें कई हाई-एंड फीचर्स भी शामिल हैं।

पिस्टल दिखाकर युवक बोला- मूड खराब हुआ तो खुद को मार दूंगा और तुमको भी, CM योगी को दी धमकी

  1. 6.5 इंच की ProMotion OLED स्क्रीन
  2. A19 Pro चिपसेट (अब तक की सबसे तेज iPhone चिप)
  3. 48MP का रियर कैमरा और 18MP का फ्रंट कैमरा (Center Stage फीचर के साथ)
  4. भारत में शुरुआती कीमत ₹1,19,900

कैमरा बग का असर

iPhone Air के कैमरा में आ रही इस गड़बड़ी के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। कुछ ग्राहकों ने Apple से इसे तुरंत ठीक करने की मांग की है। वहीं कुछ टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये शुरुआती सॉफ्टवेयर ग्लिच हैं जो कि हर नई टेक्नोलॉजी में देखने को मिलते हैं।

Exit mobile version