Site icon Hindi Dynamite News

Weather Update: दिल्ली में बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत, तीन दिन के लिए येलो अलर्ट जारी

दिल्ली में रविवार को बारिश से लोगों को राहत मिली है, मौसम विभाग ने तीन दिन का येलो अलर्ट जारी किया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िये पूरी खबर
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
Weather Update: दिल्ली में बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत, तीन दिन के लिए येलो अलर्ट जारी

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिनों से चिलचिलाती गर्मी और उमस ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा था। लेकिन रविवार को तड़के हुई बारिश ने दिल्लीवासियों को गर्मी से काफी हद तक राहत पहुंचाई। तेज हवाओं के साथ हुई मध्यम बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया, जिससे तापमान में कमी दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को न्यूनतम तापमान में नौ डिग्री तक की गिरावट आई, जबकि अधिकतम तापमान भी पिछले दिन की तुलना में छह डिग्री से अधिक कम रहा। इस बदलाव ने दिल्ली के लोगों को गर्मी और उमस से निजात दिलाई और मौसम को थोड़ा ठंडा कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, शनिवार को दिल्ली में उमस भरी गर्मी ने लोगों को खासा परेशान किया था। लेकिन सुबह 2 बजे से शाम 5 बजे के बीच राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में मध्यम बारिश, ओलावृष्टि, तेज गड़गड़ाहट और झील से तूफान जैसी चमक उभरी। इन घटनाओं ने मौसम को काफी हद तक खुशनुमा बना दिया। मौसम विभाग के मानक वेदशाला सफदरजंग में रविवार को अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.2 डिग्री कम है। वहीं न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3.7 डिग्री कम है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।

तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी

वहीं मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए दिल्ली में येलो अलर्ट जारी कर दिया है। इस दौरान दिल्ली में आंधी और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान के 40 डिग्री से नीचे रहने की उम्मीद है, जिससे गर्मी से और राहत मिलने की संभावना है। यह मौसमी बदलाव दिल्लीवासियों के लिए सुखद रहेगा, क्योंकि गर्मी और उमस ने पिछले दिनों में लोगों को काफी परेशान किया था।

वायु गुणवत्ता में आया सुधार

बारिश का असर न केवल मौसम पर पड़ा, बल्कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता में भी सुधार हुआ है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, रविवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 140 अंकित किया गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों तक वायु गुणवत्ता का यह साफा-सुथरा स्तर बना रहेगा।

इस सुधार के साथ ही दिल्ली में ग्रैप (ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान) का पहला चरण हटा लिया गया है। बता दें कि सात जून को वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए वायु प्रदूषण प्रबंधन आयोग ने ग्रैप की पाबंदियां लागू करने की बात कही थी। लेकिन बारिश के कारण हवा में प्रदूषण के कणों की मात्रा कम होने से यह निर्णय लिया गया।

Exit mobile version