New Delhi: दीपावली के जश्न के बाद एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर की आबोहवा दमघोंटू हो गई है। भारी मात्रा में पटाखे जलाने के कारण वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) कई इलाकों में 500 के पार पहुंच गया है। मंगलवार सुबह 5 बजे नई दिल्ली का AQI 758 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी से भी ऊपर है। आनंद विहार, ओखला और आरके पुरम जैसे इलाकों में प्रदूषण का स्तर बेहद चिंताजनक पाया गया।
वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में पहुंची
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली की हवा कई जगहों पर 1000 के पार AQI के आंकड़े छू रही है। विशेषज्ञों के अनुसार यह स्थिति अस्थमा, ब्रोंकाइटिस और सांस की अन्य बीमारियों को बढ़ा सकती है। इसके अलावा आंखों में जलन, गले में खराश और सिरदर्द की शिकायतें भी आम हो गई हैं।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तर भारत में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में ठंड बढ़ने के संकेत हैं। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव से पहाड़ी राज्यों जैसे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 21 अक्टूबर तक बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई गई है। इसके चलते तापमान में गिरावट आएगी और ठंड का असर मैदानी इलाकों तक पहुंच सकता है।
UP Weather Update: दिवाली पर यूपी में नहीं होगी बारिश, बढ़ेगी ठंड और स्मॉग; जानें कितना रहेगा तापमान
दक्षिण भारत में बारिश का सिलसिला जारी
दक्षिण भारत के कई हिस्सों में भी आज बारिश का अनुमान है। खासतौर पर तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और केरल में तेज हवाओं और बिजली के साथ भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कुछ क्षेत्रों में हवाओं की गति 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है।
Delhi AQI: दिल्ली-एनसीआर में बिगड़ी हवा, CAQM ने लागू किया ग्रेप-2; जानें किस पर लगी रोक
बिहार और उत्तराखंड में कैसा रहेगा मौसम
बिहार में आज का मौसम साफ रहने की संभावना है। आसमान में बादल नहीं दिखेंगे और दिन भर धूप रहने की उम्मीद है। वहीं उत्तराखंड में 21 अक्टूबर से मौसम में बदलाव के संकेत हैं। बारिश और बर्फबारी की संभावना को देखते हुए तापमान में तेज गिरावट हो सकती है।