Site icon Hindi Dynamite News

मां बनने के दो महीने बाद विनेश फोगाट ने शेयर की बेटे की पहली तस्वीर, नाम में छिपी भक्ति

हरियाणा की कांग्रेस विधायक व पूर्व पहलवान विनेश फोगाट ने बेटे की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। यही नहीं विधायक ने नाम में रिवील कर दिया है।
Post Published By: Tanya Chand
Published:
मां बनने के दो महीने बाद विनेश फोगाट ने शेयर की बेटे की पहली तस्वीर, नाम में छिपी भक्ति

New Delhi: हरियाणा की कांग्रेस विधायक और अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने अपने बेटे की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। हालांकि उन्होंने अपने बेटे के चेहरे को एक स्माइली इमोजी से ढक रखा है, लेकिन इस पोस्ट के साथ लिखा गया भावुक संदेश लोगों के दिल को छू गया।

बच्चे का क्या है नाम ?

विनेश ने पोस्ट में बेटे का नाम ‘कृधव’ रखा है, जिसमें कृष्ण और माधव दोनों के नाम समाहित हैं। उन्होंने लिखा, इसके पिता ने कृष्ण भगवान को हमेशा अपने हृदय में, आस्था में, प्रार्थनाओं में और जीवन के हर पल में धारण किया है। आज वह भक्ति हमारे बेटे के नाम ‘कृधव’ में जीवित है। ईश्वर करे कि इसका जीवन इसके नाम की तरह दिव्य हो, और उसकी मुस्कान की तरह आनंदमय हो। विनेश के इस नामकरण से यह स्पष्ट होता है कि वह अपने बेटे को धर्म और संस्कारों से जुड़ी परंपराओं में ढालना चाहती हैं।

Vinesh Phogat: सियासी अखाड़े में विनेश फोगाट की जीत के मायने और पहली प्रतिक्रिया

67 दिन बाद साझा की पहली तस्वीर

विनेश फोगाट ने 1 जुलाई 2025 को दिल्ली के एक निजी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया था। अब लगभग 67 दिन बाद उन्होंने बेटे की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। इसके पहले, डिलीवरी के कुछ दिनों बाद उन्होंने बेटे के आने की खबर एक भावुक पोस्ट के जरिए दी थी और कहा था कि एक हफ्ता पहले हमारा बेटा रोने की मधुर आवाज के साथ आया और जो प्यार वो लाया है, वो अनंत है। एक छोटी सी धड़कन, लाखों भावनाएं। हमने पहले कभी इस तरह की खुशी महसूस नहीं की थी।

7 साल पहले हुई थी शादी

विनेश फोगाट की शादी वर्ष 2018 में पहलवान सोमवीर राठी से हुई थी। दोनों एक-दूसरे को काफी लंबे समय से जानते थे। सोमवीर भी राष्ट्रीय स्तर के पहलवान रह चुके हैं और अब हरियाणा पुलिस में कार्यरत हैं। यह कपल खेल जगत में काफी लोकप्रिय है।

Julana Vidhansabha Seat: पहलवानी के बाद राजनीति में विनेश फोगाट का डंका, सालों बाद कांग्रेस उम्मीदवार की जीत

फोगाट परिवार में नई शुरुआत

फोगाट परिवार को देश में महिला कुश्ती की नींव रखने वालों में गिना जाता है। विनेश खुद अंतरराष्ट्रीय मेडल विजेता हैं और कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स जैसे कई बड़े मंचों पर भारत का नाम रोशन कर चुकी हैं। मां बनने के बाद उनका यह नया जीवन अध्याय उनके प्रशंसकों के लिए एक प्रेरणा है। उनके सोशल मीडिया पोस्ट्स पर हजारों की संख्या में बधाई संदेश आए हैं।

Exit mobile version