जनपद लखनऊ में शीतलहर और घने कोहरे के लगातार बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मद्देनज़र जिलाधिकारी लखनऊ ने जिले के सभी बोर्ड के विद्यालयों में प्री-प्राइमरी से नर्सरी तक की कक्षाओं को 24 दिसंबर से 27 दिसंबर 2025 तक… पढ़ें पूरी खबर

27 दिसंबर तक स्कूल बंद
Lucknow News: जनपद लखनऊ में शीतलहर और घने कोहरे के लगातार बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मद्देनज़र जिलाधिकारी लखनऊ ने जिले के सभी बोर्ड के विद्यालयों में प्री-प्राइमरी से नर्सरी तक की कक्षाओं को 24 दिसंबर से 27 दिसंबर 2025 तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।
इसके साथ ही कक्षा 1 से कक्षा 8 तक की पढ़ाई के समय में भी बदलाव किया गया है। आदेश के अनुसार 24 दिसंबर 2025 से अगले आदेश तक कक्षा 1 से 8 तक की कक्षाएं सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक संचालित की जाएंगी।
जारी हुआ आदेश
जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश
जानकारी के मुताबिक,जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि इस निर्देश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। आदेश की सत्यता को जनपद की आधिकारिक वेबसाइट lucknow.nic.in पर भी देखा जा सकता है। इस आदेश की प्रति DIO (NIC) लखनऊ, उप निदेशक सूचना, तथा जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजी गई है। प्रशासन का कहना है कि बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है, ताकि ठंड और कोहरे से होने वाली संभावित परेशानियों से छात्रों को बचाया जा सके।
दिल्ली-NCR में हवा फिर जहरीली, कई इलाकों में AQI 390 के पार; सेहत को लेकर अलर्ट जारी
बच्चे और बुजुर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित
दरअसल, इस समय प्रदेश भर में सर्दी लगातार बढ़ती जा रही है। ठंड का असर केवल आम लोगों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि बच्चे और बुजुर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा और ठंडी हवाओं के कारण तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
शीतलहर में अलर्ट प्रशासन, DM, ADM ने देर रात अलाव और रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण
मौसमी बीमारियों की चपेट में लोग
बढ़ती ठंड के चलते कई लोग सर्दी-जुकाम, बुखार और अन्य मौसमी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। सुबह और रात के समय कोहरा इतना घना हो रहा है कि दृश्यता भी काफी कम हो गई है, जिससे आवागमन में भी दिक्कतें सामने आ रही हैं। इन्हीं हालातों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए अवकाश घोषित करने का निर्णय लिया गया है, ताकि ठंड और कोहरे से होने वाले संभावित जोखिमों से उन्हें सुरक्षित रखा जा सके।