मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के तराना कस्बे में जुमे की नमाज के बाद दो पक्षों के बीच तनाव हिंसक झड़प में बदल गया। दोनों पक्ष लाठी-डंडे और तलवारें लेकर सड़कों पर उतर आए, जिसके बाद इलाके में जमकर पत्थरबाजी हुई।

उज्जैन में भड़की हिंसा
Ujjain: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के तराना कस्बे में जुमे की नमाज के बाद दो पक्षों के बीच तनाव हिंसक झड़प में बदल गया। दोनों पक्ष लाठी-डंडे और तलवारें लेकर सड़कों पर उतर आए, जिसके बाद इलाके में जमकर पत्थरबाजी हुई। उपद्रवियों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया, जिसमें दो पहिया वाहन और एक बस शामिल है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालात बिगड़ने के बाद क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
दरअसल, 22 जनवरी की शाम करीब 7:00 से 7:30 बजे के बीच तराना में सोहेल ठाकुर नाम के युवक पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था। हमले में युवक के सिर में गंभीर चोट आई, जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया और हालत नाजुक होने पर उज्जैन रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि पीड़ित बजरंग दल का कार्यकर्ता है।
VHP नेता विष्णु पाटीदार ने कहा, 'विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता सोहेल ठाकुर पर पीछे से लाठी से हमला किया गया। चार-पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है, और अब तक पांच गिरफ्तारियां हुई हैं। हालांकि, मुख्य आरोपी जिसने उसके सिर पर मारा था, वह अभी भी फरार है। हमने कल रात प्रशासन को चेतावनी दी थी कि सुबह तक नतीजे चाहिए, और प्रशासन के साथ बातचीत जारी है। मुख्य सवाल यह है कि मुख्य आरोपी को कब गिरफ्तार किया जाएगा?'
इस हमले के बाद अगले दिन इलाके में तनाव फैल गया और कई घरों में तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आईं। मामले ने सांप्रदायिक रूप ले लिया, जिसके चलते हालात और बिगड़ गए।
समाचार लिखे जाने तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार, तराना में हुई सांप्रदायिक हिंसा के मामले में 6 में से 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों पर हिंदूवादी संगठन के नेता पर जानलेवा हमला करने का आरोप है। पुलिस शेष आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।
फिलहाल प्रशासन शांति व्यवस्था बनाए रखने के प्रयासों में जुटा हुआ है और लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है।