यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेल यात्रियों के लिए जरूरी सूचना, यात्रा से पहले जान लें अपडेट

राजनांदगांव–कलमना रेल सेक्शन में तीसरी लाइन के काम के कारण 24 से 31 जनवरी तक 14 ट्रेनें रद्द और 4 डेमू ट्रेनें आंशिक रूप से चलेंगी। लोकल यात्रियों पर सबसे ज्यादा असर। पूरी लिस्ट और जरूरी सलाह पढ़ें।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 21 January 2026, 9:09 AM IST

New Delhi: भारतीय रेलवे दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल नेटवर्क व्यवस्था है, जिस पर रोजाना करोड़ों लोग सफर करते हैं। किसी के लिए ट्रेन ऑफिस पहुंचने का साधन है तो किसी के लिए घर लौटने का सबसे भरोसेमंद रास्ता। ऐसे में रेलवे से जुड़ा हर छोटा-बड़ा बदलाव यात्रियों की योजना को सीधे प्रभावित करता है। इसी कड़ी में मध्य भारत के यात्रियों के लिए एक अहम अपडेट सामने आया है।

रेलवे द्वारा राजनांदगांव-कलमना रेल सेक्शन पर तीसरी लाइन जोड़ने का काम किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के चलते ट्रैफिक मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव किया गया है। रेलवे प्रशासन ने जानकारी दी है कि 24 जनवरी से 31 जनवरी तक कुल 8 दिनों के लिए 14 ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि 4 डेमू ट्रेनें बीच रास्ते में ही समाप्त की जाएंगी।

लोकल यात्रियों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर

इस फैसले का सबसे ज्यादा असर लोकल पैसेंजर, मेमू और डेमू ट्रेनों से रोजाना सफर करने वाले यात्रियों पर पड़ेगा। इन ट्रेनों का इस्तेमाल बड़ी संख्या में छात्र, नौकरीपेशा लोग और छोटे व्यापारियों द्वारा किया जाता है। ऐसे में अचानक ट्रेन कैंसिल होने से यात्रियों को वैकल्पिक साधनों पर निर्भर होना पड़ेगा। रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि स्टेशन जाने से पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक करें, ताकि किसी तरह की असुविधा से बचा जा सके।

रद्द की गई ट्रेनों की सूची

रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार, निम्नलिखित ट्रेनें 24 से 31 जनवरी के बीच पूरी तरह रद्द रहेंगी:

  • तुमसर रोड-तिरोडी पैसेंजर
  • तिरोडी-तुमसर रोड पैसेंजर
  • इतवारी-तिरोडी पैसेंजर
  • तिरोडी-तुमसर रोड पैसेंजर (दूसरी सेवा)
  • बालाघाट-इतवारी – तिरोडी मेमू
  • इतवारी-बालाघाट मेमू
  • दुर्ग-गोंदिया मेमू
  • गोंदिया-इतवारी मेमू
  • इतवारी-गोंदिया मेमू
  • गोंदिया-दुर्ग मेमू
  • डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू
  • गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू
  • गोंदिया-इतवारी मेमू (दूसरी सेवा)
  • इतवारी-गोंदिया मेमू (दूसरी सेवा)

Indian Railway: क्या 15 अप्रैल से IRCTC बदल रहा है तत्काल टिकट बुकिंग का समय? जानें वायरल पोस्ट की सच्चाई

इन ट्रेनों को बीच रास्ते में किया जाएगा समाप्त

रेलवे ने बताया है कि नीचे दी गई डेमू ट्रेनें अपने तय अंतिम स्टेशन तक नहीं जाएंगी और बीच में ही रोकी जाएंगी:

  • तुमसर रोड-तिरोडी डेमू
  • तिरोडी-तुमसर रोड डेमू
  • तिरोडी-बालाघाट डेमू
  • बालाघाट-तिरोडी डेमू

क्यों जरूरी है यह प्रोजेक्ट?

राजनांदगांव कलमना सेक्शन पर तीसरी रेल लाइन जोड़ने से भविष्य में ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा सकेगी और ट्रैफिक जाम की समस्या कम होगी। इससे मालगाड़ियों और पैसेंजर ट्रेनों दोनों को फायदा मिलेगा। हालांकि, फिलहाल निर्माण कार्य के कारण यात्रियों को कुछ दिनों तक परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

Indian Railway: जम्मू-कश्मीर में बाढ़ के बीच फंसे लोगों के लिए बड़ी पहल, वैष्णो देवी के लिए दो स्पेशल ट्रेनें शुरू

यात्रियों के लिए सलाह

  • यात्रा से पहले NTES या IRCTC ऐप पर ट्रेन स्टेटस चेक करें
  • वैकल्पिक ट्रेनों या बस सेवा की जानकारी पहले से जुटा लें
  • स्टेशन पहुंचने से पहले रेलवे हेल्पलाइन से अपडेट लें

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 21 January 2026, 9:09 AM IST